ETV Bharat / state

जौनपुर: बारात जा रहे युवक पर हमला, चाकू से गोदकर कर दी हत्या

author img

By

Published : May 3, 2022, 1:43 PM IST

जौनपुर में बारात जा रहे एक युवक को रास्ते में रोककर उस पर हमला कर दिया. इसके उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने तहरीर में कई नाम दिए हैं. पुलिस जांच कर रही है.

जौनपुर
जौनपुर

जौनपुर: एक बारात की खुशियां तब मातम में बदल गईं, जब जनवासे में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या हो गई. इससे बारातियों में हड़कंप मच गया. रामपुर थाना क्षेत्र के दादर गंधौना गांव से सोमवार रात बारात मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रामपुर थाना क्षेत्र के दादर गंधौना गांव से राजकुमार यादव के बेटे लवकुश यादव की बारात मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में फौजदार यादव के यहां गई थी. जियालाल यादव का पुत्र कमलेश यादव उर्फ बच्ची (22) गोविंद दूबे कोटिगांव, शिवनारायण दूबे और बौरिया के साथ बारात गया था. कमलेश जनवासे से 200 मीटर दूर पहुंचा था कि तभी छह बाइक सवार 12 अज्ञात लोगों ने रास्ता रोक लिया. उन्होंने कमलेश को गाली दी तो उसके साथियों ने बीच-बचाव किया. उसी समय कमलेश को पकड़कर चाकू से गोदकर मार डाला. इसके बाद शव को वहीं खेत में फेंककर भाग गए. कमलेश के साथियों ने डर के मारे इस घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी.

रात भर विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ. सुबह गांव के चरवाहे खेत की तरफ गए तो खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव देखकर ग्राम प्रधान को जानकारी दी. ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई. वहीं, कमलेश जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसको ढूंढने निकले. कोतवाली पहुंचे परिजनों ने फोटो देखकर युवक की पहचान कमलेश यादव उर्फ बच्ची के रूप में की.

यह भी पढ़ें: जौनपुर में सनकी भतीजे ने ताऊ को उतारा मौत के घाट, 3 की हालत नाजुक

इस मामले में इंस्पेक्टर मड़ियाहूं कृष्ण कुमार चौबे ने बताया कि 28 अप्रैल को जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हुआ था. उसका बदला लेने के लिए सोमवार को जब कमलेश मड़ियाहूं कोतवाली के एक स्कूल के पास निमंत्रण करने के लिए जा रहा था. तभी बाइक सवारों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर हमला बोल दिया. इसमें कमलेश की मौत हो गई. कमलेश के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी. इसमें चार पांच युवकों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.