ETV Bharat / state

बाप रे बाप...मरीज के पेट में मिला स्टील का गिलास, पर यह अंदर पहुंचा कैसे?

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 7:40 PM IST

जौनपुर जिले में डॉक्टरों के सामने एक हैरान करने वाला केस आया. डॉक्टर के पास इलाज कराने गए एक व्यक्ति के पेट में स्टील का गिलास मिला. गिलास मरीज के पेट में कैसे पहुंचा, आइए जानते हैं...

मरीज के पेट में मिला स्टील का गिलास
मरीज के पेट में मिला स्टील का गिलास

जौनपुर : जिले के एक निजी अस्पताल में एक व्यक्ति पेट में दर्द होने की समस्या लेकर इलाज कराने पहुंचा. डॉक्टर ने मेडिकल चेकअप के बाद मरीज का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन करने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि डॉक्टरों की पूरी टीम चौंक गई. दरअसल, ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट में एक स्टील का गिलास निकला.

जौनपुर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर महराजगंज के गोठवा भटौली गांव निवासी समरनाथ डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ के पास इलाज कराने पहुंचा. समरनाथ ने कई दिनों से पेट में दर्द होने की बात डॉक्टर को बताई. डॉ. सिद्धार्थ ने मरीज के मुताबिक उसका मेडिकल चेकअप और एक्स-रे किया. एक्स-रे में डॉक्टर को मरीज के पेट में गिलास जैसी आकृति प्रतीत हुई. एक्स-रे की रिपोर्ट देखकर डॉक्टरों की पूरी टीम दंग रह गई. मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने मरीज के पेट से गिलास को मलद्वारा से निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज के पेट का ऑपरेशन किया, तो उसके पेट से स्टील का गिलास निकला. यह ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला.

मरीज के पेट में मिला स्टील का गिलास

कैसे पहुंचा मरीज के पेट में गिलास ?
डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंचे मरीज की पत्नी मनोरमा ने बताया कि उसके पति को हार्निया है. कई दिनों से महिला का पति खाना नहीं खा रहा है और न ही टॉयलेट जा रहा है. महिला के मुताबिक, डॉक्टरों ने मरीज का अल्ट्रासाउंड किया. लेकिन अल्ट्रासाउंड जांच में पेट की समस्या की पुख्ता जानकारी नहीं हो सकी. इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज का एक्स-रे किया, तो पेट में गिलास जैसी आकृति दिखी. वहीं, मरीज का कहना है कि मुंह के रास्ते उसके पेट में गिलास पहुंच गया है.

डॉक्टर ने बताई सच्चाई :
डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ ने बताया कि उनके पास एक मरीज समरनाथ इलाज कराने के लिए आया था. मरीज ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज कराने की बात कही थी. समस्या पूछने पर मरीज ने पेट में दर्द होने की बात बताई थी. जांच के बाद समरनाथ के पेट में गिलास होने की पुष्टि हुई. मरीज का ऑपरेशन करके उसके पेट से स्टील का गिलास निकाल दिया गया है. मरीज का कहना है कि मुंह के रास्ते उसके पेट में गिलास पहुंच गया है, लेकिन यह थ्योरी बिल्कुल गलत है. गिलास मरीज के पेट में मलद्वार से ही अंदर गया होगा. ऑपरेशन के दौरान देखा गया कि मरीज के पेट में गिलास उल्टे आकार में था. जिससे पता चलता है कि गिलास मलद्वार से ही अंदर गया है.

इसे पढ़ें- टैटू बनवाने में बरतें सावधानी, बनारस में कई लोग एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी से संक्रमित

Last Updated : Aug 5, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.