ETV Bharat / state

जौनपुर: दीवानी कोर्ट की सुरक्षा हुई फुलप्रूफ, अधिवक्ताओं ने जताई खुूशी

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला न्यायलय की सुरक्षा को अब पूरी तौर से फुलप्रूफ कर दिया गया है. इस कदम से अब जिला न्यायालय के वकील काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

etv bharat
जौनपुर न्यायालय की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था.

जौनपुर: जिला न्यायालय की सुरक्षा को अब पूरी तौर से फुलप्रूफ कर दिया गया है. न्यायालय परिसर में किसी भी तरीके के हथियार और संदिग्ध सामान को नहीं ले जाया सकेगा. पहले न्यायालय की सुरक्षा के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी प्रवेश द्वार पर मौजूद रहते थे, लेकिन उसके बावजूद भी न्यायालय परिसर में हथियार बड़े आसानी से पहुंच जाते थे, जिसके कारण कई बार फायरिंग की घटना भी हो चुकी है. अब हाईकोर्ट के निर्देश पर दीवानी कोर्ट के गेट पर मेटल डिटेक्टर के साथ स्केनर मशीन लगाई गई है.

जौनपुर न्यायालय की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था.

दीवानी न्यायालय की सुरक्षा को अब पूरी तरह से फुलप्रूफ कर दिया गया है. अब तक न्यायालय की सुरक्षा पुलिसकर्मियों के हाथ में होती थी, जिसके कारण कई बार न्यायालय परिसर में हथियार के अंदर चले जाने की वजह से फायरिंग भी हुई है, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. हाईकोर्ट के निर्देश पर जनपद न्यायालय के गेट नंबर एक पर अब मेटल डिटेक्टर के साथ स्केनर मशीन लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- जालौन: बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा

स्केनर मशीन के जरिए अब कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके का अस्त्र और शस्त्र नहीं लिया सकेगा. गेट पर लगे स्केनर मशीन से उसके सामान की पूरी तौर पर जांच होगी, उसके बाद ही उसे अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. स्केनर मशीन लगने के बाद न्यायालय के अधिवक्ता काफी खुश है, क्योंकि उन्हें आए दिन यह डर सताता था कि सुरक्षा में चूक के चलते कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है.

अब ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि अब कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके का हथियार न्यायालय परिसर में नहीं ले जा सकेगा.
-अमरीश कुमार सिंह, अधिवक्ता

Intro:जौनपुर।। जनपद न्यायालय की सुरक्षा को अब पूरी तौर से फुल प्रूफ कर दिया गया है। अब न्यायालय परिसर में किसी भी तरीके के हथियार और संदिग्ध सामान को नहीं ले जाया सकेगा। पहले न्यायालय की सुरक्षा के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी प्रवेश द्वार पर मौजूद रहते थे लेकिन उसके बावजूद भी न्यायालय परिसर में हथियार बड़े आसानी से पहुंच जाते थे। जिसके कारण कई बार फायरिंग की घटना भी हो चुकी है। अब हाईकोर्ट के निर्देश पर दीवानी कोर्ट के गेट पर मेटल डिटेक्टर के साथ अब स्केनर मशीन लगाई गई है। इस मशीन के जरिए कोई भी वादी, वकील और कोर्ट परिसर में आने वाला व्यक्ति अपने साथ किसी भी तरीके का अस्त्र और शस्त्र नहीं लिया सकेगा। उसके सामानों की पूरी तौर से जांच होती है तब उसे अंदर जाने की अनुमति मिलती है। वही इस कदम से अब जनपद न्यायालय के वकील काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।


Body:वीओ।। जनपद का दीवानी न्यायालय की सुरक्षा को अब पूरी तरह से फुलप्रूफ कर दिया गया है। अब तक न्यायालय की सुरक्षा पुलिसकर्मियों के हाथ में होती थी जिसके कारण कई बार न्यायालय परिसर में हथियार के अंदर चले जाने की वजह से फायरिंग भी हुई है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर जनपद न्यायालय के गेट नंबर 1 पर अब मेटल डिटेक्टर के साथ स्केनर मशीन लगाई गई है। इसके जरिए अब कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके का अस्त्र और शस्त्र नहीं लिया सकेगा । गेट पर लगे स्केनर मशीन से उसके सामान की पूरी तौर पर जांच होगी उसके बाद ही उसे अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। स्केनर मशीन लगने के बाद न्यायालय के अधिवक्ता काफी खुश है क्योंकि उन्हें आए दिन यह डर सताता था की सुरक्षा में चूक के चलते कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।


Conclusion:स्केनर मशीन के जरिए गुजरने वाले सामान की जांच करने वाले सब इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह ने बताया कि इसके जरिए अब किसी भी तरीके का हथियार न्यायालय परिसर में नहीं लिया जा सकेगा।

बाइट- इंद्रासन सिंह -सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर

न्यायालय अधिवक्ता प्रेम सिंह ने बताया कि अब वह ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि अब कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके का हथियार न्यायालय परिसर में नहीं ले जा सकेगा।

बाइट-प्रेम सिंह- अधिवक्ता
बाइट- अमरीश कुमार सिंह- अधिवक्ता


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
Last Updated : Feb 11, 2020, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.