ETV Bharat / state

छात्रा से गंदी बात करने वाला प्रोफेसर निलंबित, 5 सदस्यीय टीम कर रही जांच

author img

By

Published : May 28, 2023, 6:45 PM IST

टीडी कॉलेज
टीडी कॉलेज

जौनपुर के टीडी कॉलेज में छात्रा के साथ अश्लील हरकतें वाले प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है. कॉलेज की तरफ से 5 सदस्यीय समिति गठित कर मामले की जांच की जा रही है.

जौनपुरः लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित टीडी कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा था. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ था. कॉलेज की छवि धूमिल होने के बाद प्राचार्य ने प्रोफेसर को नोटिस दिया था. नोटिस का जवाब सही न मिलने पर प्रबंध समिति ने बैठक आयोजित की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रथम दृष्टया प्रोफेसर को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर 5 सदस्य टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल की जाए. वहीं, इस मामले में टीडी कॉलेज के चौकी इंचार्ज ने स्वत संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें कि जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित टीडी डिग्री कॉलेज के एचओडी का एक छात्रा के साथ 25 मई को एक छात्रा से अश्लील बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को वायरल होने के बाद छात्र नेताओं को ने आक्रोशित होकर प्राचार्य से शिकायत की है, जिसमें दोषी प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ था.

प्राचार्य आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रबंध समिति की बैठक की गई थी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तत्काल प्रभाव से प्रोफेसर को निलंबित किया गया. महज 72 घंटों के अंदर ही तो ऑफिसर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही 5 सदस्य टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है. कॉलेज की गरिमा धूमिल न हो इसका पूरा ध्यान दिया गया है. वहीं, एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री उद्देश्य सिंह ने कहा कि हम लोगों की जो मांग थी, उस पर कार्रवाई की गई है. कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सराहना की है और कॉलेज के हित मे लिया गया.

पढ़ेंः प्रोफेसर की गंदी बात, छात्रा से बोला- इच्छा पूरी कर दो...बीएड पास करा दूंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.