ETV Bharat / state

जौनपुर: मनरेगा के तहत प्रधान ने मजदूरों का पैसा मारा

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 5:00 PM IST

सरकार मनरेगा के तहत मजदूरों को 100 दिन की रोजगार गारंटी का वादा करती है. लेकिन यह वादा अब खोखला साबित हो रहा है. यूपी के जौनपुर में मनरेगा के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल लगातार जारी है.

मनरेगा के तहत प्रधान ने मशीनों से कराया काम

जौनपुर: जिले के केराकत विकासखंड के अंतर्गत भितरी गांव में जल संचयन के लिए बांध और तालाब का काम मनरेगा के तहत कराया गया. लेकिन यह पूरा काम प्रधान ने अपनी मर्जी से जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से करा लिया. वहीं मजदूरों को 200 रुपये देकर उनके खाते से बाकी का पैसा निकलवा लिया गया.

मनरेगा के तहत प्रधान ने मजदूरों के हक पर डाला डाका.

क्या है पूरा मामला-

  • मनरेगा का काम प्रधान ने अपनी मर्जी से जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से करा लिया.
  • मजदूरों के नाम पर भुगतान करवाकर एक बड़ी धनराशि भी निकाली गई.
  • मजदूरों ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि इस काम के लिए मजदूरों को महज 200 रुपये दिए गए.
  • अधिकारियों की मिलीभगत के चलते मनरेगा में भ्रष्टाचार जारी है.
  • मजदूरों के शिकायत के बाद अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं.

प्रधान जी हम लोगों से हर बार अंगूठा का निशान लेकर पैसा निकाल लेते हैं. कभी चार हजार तो कभी पांच हजार रुपये आते हैं, लेकिन हम लोगों को तो 200 रुपये ही मिलते हैं.
-प्रमिला, मनरेगा मजदूर

Intro:जौनपुर।। सरकार मनरेगा के तहत मजदूरों को 100 दिन की रोजगार गारंटी का वादा करती है। लेकिन यह वादा अब खोखला साबित हो रहा है। जौनपुर जिले में मनरेगा के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल जारी है। ताजा मामला केराकत विकासखंड के भीतरी गांव का है जहां पर जल संचयन के लिए तालाब और बांध का निर्माण कराया गया लेकिन यह पूरा काम प्रधान ने मजदूरों की वजह जेसीबी से करा डाला । वहीं मजदूरों को ₹200 देकर उनके खाते से बाकी का पैसा निकलवा लिया गया । मजदूरों के हक पर प्रधान ने बड़ा डाका डाला है लेकिन अधिकारियों की कुंभकरण निद्रा के चलते मनरेगा में भ्रष्टाचार जारी है।Body:वीओ।। मनरेगा में भ्रष्टाचार का खेल जारी है ।जौनपुर जिले के केराकत विकासखंड के अंतर्गत भितरी गांव में जल संचयन के लिए बांध और तालाब का काम मनरेगा के तहत कराया गया। लेकिन यह पूरा काम प्रधान ने अपनी मर्जी से जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से करा लिया। वहीं मजदूरों के नाम पर भुगतान करा कर एक बड़ी धनराशि निकाली गई, जिसका खुलासा खुद मजदूरों नहीं किया है। इस काम के लिए मजदूरों को केवल ₹200 दिए गए। अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं।Conclusion:बाइट-प्रमिला-मनरेगा मजदूर
बाइट- भूपेंद्र सिंह -सहायक आयुक्त मनरेगा

पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.