ETV Bharat / state

जौनपुर: जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विकास भवन में लगाए गए पोस्टर

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 12:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने जैविक तरीके खेती के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. विकास भवन की दीवारों पर सब्जियों और फलों के पोस्टर लगाए गए हैं, जिससे यहां आने वाले लोग और किसान जैविक खेती के बारे में जागरूक हों.

etv bharat
विकास भवन में लगाए गए पोस्टर.

जौनपुर: जिले में जैविक तरीके से खेती करने के बारे में जागरूक करने के लिए अनोखा प्रयास शुरू किया है. जिले के विकास भवन की दीवारों पर योजनाओं के प्रचार के साथ फल और हरी सब्जियों के पोस्टर लगे हुए हैं. इन पर उनके फायदे के साथ उन में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में जानकारी भी दी गई है. सीडीओ का यह प्रयास लोगों के बीच में चर्चा का विषय है.

विकास भवन में लगाए गए फलों और सब्जियों के पोस्टर.

जैविक खेती किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है और उनकी आय बढ़ाने में कारगर भी साबित हो सकती है. सरकार का प्रयास है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाए. इस प्रयास में जौनपुर का विकास भवन प्रमुख भूमिका अदा कर रहा है. विकास भवन की दीवारों पर इन दिनों पर हरी सब्जियों और फलों के बारे में जानकारी दी गई है.

आय बढ़ाने में मददगार साबित होगी पहल
यहां आने वाला हर व्यक्ति इन पोस्टरों को देखता है और इनके फायदों के प्रति जानकारी प्राप्त करता है. जैविक तरीके से हरी सब्जियों की खेती करने के लिए विकास भवन का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है. मुख्य विकास अधिकारी की यह नई पहल जौनपुर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ उनकी आय बढ़ाने में निश्चित रूप से लोगों के लिए सफल साबित होगी.

जैविक खेती के साथ-साथ फलों और सब्जियों में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह प्रयास है. इससे लोगों में खुद को स्वस्थ रखने के साथ जैविक खेती के प्रति जागरूकता आएगी.
-अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी

इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद बोले, मंदी होती तो लोग कोट नहीं धोती-कुर्ता पहनते

मुख्य विकास अधिकारी का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है. जैविक तरीके से खेती करने और फलों में पाए जाने वाले पोषक तत्व की जानकारी लेकर कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी आय को भी बढ़ा सकता है.
-शशिकांत, विकास भवन कर्मचारी

विकास भवन में काम के सिलसिले में आए ग्रामीण भोला नाथ ने बताया कि उन्हें यह प्रयास अच्छा लगा. वहीं जैविक खेती से बहुत फायदे हैं. इसकी जानकारी भी मिली, क्योंकि रासायनिक खादों से बड़ी संख्या में नुकसान हो रहा है और इससे बीमारियां भी फैल नहीं हैं.
-भोला नाथ, ग्रामीण

Intro:जौनपुर।। जैविक तरीके से खेती करने के लिए आप जौनपुर में अनोखे तरीके से प्रयास शुरू हुआ है । जिले के विकास भवन में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग विभिन्न कार्यालयों में अपने कामकाज के सिलसिले में पहुंचते हैं। वही यहां पर बड़ी संख्या में किसान भी आते हैं। जिले के विकास भवन की दीवार इन दिनों बदल चुकी है । यहां पर योजनाओ के प्रचार के साथ फल और हरी सब्जियों के पोस्टर लगे हुए हैं जिन पर उनके फायदे के साथ उन में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में जानकारी भी दी गई है।वही इन सब्जियों को जैविक तरीके से करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया गया है । वहीं इसके फायदे अब लोगों को आकर्षित कर रहे हैं । जनपद में किसानों की आमदनी को बढ़ाने और उनको फलों और सब्जियों के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी का यह प्रयास अब लोगों के बीच में चर्चा का विषय है।


Body:वीओ।। जैविक खेती जहां किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है। वहीं उनकी आय बढ़ाने में कारगर भी साबित हो सकती है। सरकार का प्रयास है कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाए । वही इस प्रयास में जौनपुर का विकास भवन प्रमुख भूमिका अदा कर रहा है। विकास भवन पर जहां दीवारों पर सरकारी योजनाओं की जानकारी चित्रों के माध्यम से अब तक लोगों को आकर्षित कर रही थी। लेकिन इन दिनों इन दीवारों पर हरी सब्जियों और फलों के बारे में जानकारी दी गई है। इन फलों में पाए जाने वाले पोषक तत्व के साथ हरी सब्जियों में भी पाए जाने वाले पोषक तत्व के पोस्टर विकास भवन की दीवारों पर लगाए गए हैं । यहां पर आने वाला हर व्यक्ति इन पोस्टरों को बड़े गौर से देखता है और इनके फायदों के प्रति जानकारी प्राप्त करता है । वही जैविक तरीके से हरी सब्जियों की खेती करने के लिए विकास भवन का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है । वहीं मुख्य विकास अधिकारी की यह नई पहल जौनपुर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ उनकी आय बढ़ाने में निश्चित रूप से लोगों के लिए सफल साबित होगी।


Conclusion:विकास भवन के कर्मचारी शशिकांत ने बताया की मुख्य विकास अधिकारी का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है क्योंकि जैविक तरीके से खेती करने और फलों में पाए जाने वाले पोषक तत्व की जानकारी लेकर कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी आय को भी बढ़ा सकता है।

बाइट- शशिकांत- विकास भवन कर्मचारी


विकास भवन में काम के सिलसिले में आए ग्रामीण भोला नाथ ने बताया कि उन्हें यह प्रयास अच्छा लगा वही जैविक खेती से बहुत फायदे हैं। इसकी जानकारी भी मिली क्योंकि रासायनिक खादों से बड़ी संख्या में नुकसान हो रहा है और इससे बीमारियां भी फैल नहीं है।

बाइट- भोला नाथ- ग्रामीण


मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया की जैविक खेती के साथ-साथ फलों और सब्जियों में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह प्रयास है। इससे लोगों में खुद को स्वस्थ रखने के साथ जैविक खेती के प्रति जागरूकता आएगी।

बाइट- अनुपम शुक्ला -मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर

पीटीसी

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.