ETV Bharat / state

जौनपुर में भारी बारिश, थाना लाइन बाजार की दीवार गिरी

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पिछले कई दिनों से तेज मूसलाधार बारिश जारी है. इस बारिश और जलभराव की चपेट में आकर थाना लाइन बाजार की दीवार धराशायी हो गई, जिसके कारण थाने का गेट भी गिर गया. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

jaunpur news
बारिश के कारण थाना लाइन बाजार की दीवार के साथ गेट भी गिरा.

जौनपुर: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. तेज बारिश की वजह से अब मकान भी ढहने लगे हैं. सरकारी इमारतें भी जद में आ रही हैं. बता दें, बारिश और जलभराव के कारण थाना लाइन बाजार की दीवार धराशायी हो गई, जिसके कारण थाने का गेट भी गिर गया. इस हादसे में कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, क्योंकि दीवार गिरने के दौरान कुछ लोग थाने में बने गेट के पास ही खड़े थे. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

जनपद में इस बार समय से पहले मानसून आने से जहां किसान काफी खुश हैं, वहीं लगातार बारिश होने के चलते कच्चे मकान और सरकारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जनपद में बारिश ने इस बार बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है, क्योंकि इस बार मानसून निर्धारित समय से पहले ही सक्रिय हो गया था. वहीं गुरुवार-शुक्रवार की रात गरज चमक के साथ हो रही बारिश के चलते थाना लाइन बाजार की गेट से सटी हुई दीवार भरभरा कर ढह गई, जिसके कारण थाने का गेट भी धराशायी हो गया. तेज आवाज को सुनकर थाने के पुलिसकर्मी भी बाहर आ गए. वहीं दहशत में आसपास के घरों से लोग भी निकल कर सड़कों तक आ गए. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. वहीं पुलिस ने सड़क पर बिखरे हुए दीवार के मलबे को साफ कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.