ETV Bharat / state

सप्ताह भर से गायब मासूम का शव मिला तालाब में

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:32 PM IST

जौनपुर जिले में 18 फरवरी को मौसी के साथ सो रही मासूम रात में लापता हो गई थी. लभगभ एक सप्ताह बाद मासूम का शव तालाब में उतराता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज जांच में जुट गई.

मासूम बच्चे का मिला शव.
मासूम बच्चे का मिला शव.

जौनपुरः जिले के सिकरारा क्षेत्र के लाजीपार चूड़ीहार बस्ती की मुस्कान अपनी मौसी आसरीन के साथ सोई थी. रात 12 बजे मौसी की नींद खुली तो वह बिस्तर से गायब मिली. सोमवार को एक हफ्ते बाद घर के नजदीक तालाब में बच्ची का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चुड़िहार बस्ती के मुस्तकीन उर्फ कैश की दो वर्षीय नातिन मुस्कान टीन शेड के कमरे में 18 फरवरी को मौसी आसरीन के साथ सोई हुई थी. आसरीन के बगल वाली चारपाई पर मुस्कान की मां आसिया उसकी दो बहनों को लेकर सोई थी. रात 12 बजे आसरीन की नींद खुली तो बिस्तर पर मुस्कान को न पाकर पहले तो आसपास के बिस्तर पर खोजबीन की.

मुस्कान के न मिलने पर उसकी मां आसिया और अन्य परिजनों को जगा कर आसपास खोजबीन की. इसके बाद 2 बजे 112 पुलिस को सूचना दी गई. रात में ही पुलिस के साथ थाने के उपनिरीक्षक विजयशंकर यादव मौके पर पहुंचकर खोजबीन किया. पुलिस ने आशंका जाहिर की कि मुस्कान को शायद कोई जानवर उठा ले गया होगा.

हालांकि परिजन को पुलिस की दलील पर विश्वास नहीं हुआ. परिजनों की किसी से रंजिश भी नहीं थी. 18 फरवरी को थाने पहुंची मुस्कान की मौसी आसरीन फोटो की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराई थी. सोमवार को उसका शव मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.