ETV Bharat / state

नहीं थम रहा अपराध, जौनपुर में बदमाशों अगवा व्यापारी को जिंदा जलाकर मार डाला

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:45 PM IST

यूपी के जौनपुर में 30 दिसंबर को अगवा किए गए व्यापारी को बदमाशों ने जिंदा ही जलाकर मार डाला. इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

व्यापारी को जिंदा जलाकर मार डाला
व्यापारी को जिंदा जलाकर मार डाला

जौनपुर: सरकार और पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी प्रदेश में अपराध थम नहीं रहा है. जौनपुर में सिकरारा से अगवा व्यापारी अखिलेश जायसवाल की बदमाशों ने बेरहमी से जलाकर हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने अपहरण कर हत्या करने वाले 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 2 तमंचा मय कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है.

दरअसल, 30 दिसम्बर को व्यापारी का अपहरण किया गया था. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की. इस मामले में जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह थाना सिकरारा,बक्सा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और स्वाट टीम के एक अधिकारी को भी गोली लगी है. पुलिस ने गोली से घायल बदमाश के अलावा उसके दो साथियों को भी पकड़ा है. घायल बदमाश को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

  • थाना सिकरारा,बक्सा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में अपहरण कर हत्या करने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली,कब्जे से 02 तमंचा मय कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद। @Uppolice @adgzonevaranasi @ipsajaysahnihttps://t.co/oCx6G738Sx pic.twitter.com/yY1U5yAWes

    — Jaunpur police (@jaunpurpolice) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जला हुआ शव बरामद

जौनपुर के एसपी अजय साहनी ने बताया कि 30 दिसम्बर को सिकरारा निवासी अखिलेश जायसवाल की गुमशुदगी दर्ज हुई थी. जांच में पता चला कि व्यापारी का अपहरण किया गया है. इसके बाद पुलिस ने बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना के खिलाफ अपहरण में केस दर्ज कर तलाश शुरू की. सर्विलांस से पता चला कि बृजेश सिंह ने दीपक सिंह के साथ मिलकर अखिलेश जायसवाल को उनके घर से 100 मीटर दूर खपरहा बाजार के पास से अपहरण किया है. उसने उनकी जमीन और मकान हड़पने की साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया था.

एसपी अजय साहनी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि बदमाशों ने व्यापारी को अगवा करने के बाद बुरी तरह मारा पीटा. इतना ही नहीं गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गए व्यापारी को राजकुमार और अमन सिंह के सहयोग से हरीरामपुर घाट होते हुए खूंशापुर घाट पर नाव से ले गए. जहां रिशु सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के सहयोग से लकड़ी और पेट्रोल डालकर जिंदा ही जला दिया. फिलहाल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार अमन सिंह की निशानदेही पर ग्राम खुंशापुर घाट पर जाकर जली हुई लकड़ियों एवं व्यापारी के शरीर के अवशेष,हड्डियों एवं जले हुए स्वेटर की बरामदगी की है.

इसे भी पढ़ें- कन्नौजः पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को आजीवन कारावास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.