ETV Bharat / state

Jaunpur Crime : पशुओं का सिर मिलने के मामले में तस्कराें पर मुकदमा, पुलिस काे मेडिकल रिपाेर्ट का इंतजार

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:19 AM IST

जौनपुर के पटैलाबाजार इलाके में पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने अज्ञात पशु तस्कराें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने अवशेष काे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है.

जौनपुर के पटैलाबाजार इलाके में गौवंश के अवशेष मिलने के मामले की जांच जारी है.
जौनपुर के पटैलाबाजार इलाके में गौवंश के अवशेष मिलने के मामले की जांच जारी है.

जौनपुर : जिले के पटैलाबाजार के सेवई नाला में शनिवार सुबह पशुओं के 10 अवशेष मिले थे. ग्रामीणाें ने इसे गाे मुंड बताते हुए हंगामा किया था. पुलिस ने अज्ञात तस्कराें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा अवशेष काे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. इस घटना के बाद से ग्रामीणाें में आक्राेश है. वे आराेपियाें पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जिले के शाहगंज सर्किल के कई थानों में सालों से पशु तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. खुटहन थाना क्षेत्र के पटैलाबाजार के पास स्थित सेवई नाले में 10 जानवरों के सिर मिलने से खलबली मच गई थी. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शाहगंज चोब सिंह व थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे ने आनन-फानन में सभी अवशेषाें काे हटवा दिया था. क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने आराेपियाें की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था.

सीओ शाहगंज चोब सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण नाले के बगल में अपने मवेशियाें काे चरा रहे थे. इस दौरान उनकी नजर नाले में फेंके गए जानवराें के अवशेषाें पर पड़ी ताे वे शोर मचाने लगे. अवशेषाें काे गाे मुंड बताते हुए उन्हाेंने विराेध जताना शुरू कर दिया. काफी संख्या में ग्रामीणाें की भीड़ जुट गई. घटनास्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बाबा बांनदैत्य का प्राचीन मंदिर भी है. जानकारी हाेने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. वहां से अवशेष काे हटवा दिया गया.

प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने बताया कि पशुओं की हत्या कहीं और की गई है. सिर यहां लाकर फेंका गया है. घटना को अंजाम देने वाले तस्करों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. सीओ चोब सिंह ने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अवशेष काे जांच के लिए भेजा गया है. ग्रामीणाें ने बताया कि इलाके में पशु तस्करी का धंधा तेजी से चल रहा है. आराेपियाें पर सख्त कार्रवाई न हाेने से उनके हौसले बुलंद हैं.

यह भी पढ़ें : ट्रेन की चपेट में आने से युवक समेत 51 भेड़ों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.