ETV Bharat / state

जौनपुर: चौकिया धाम मंदिर में लगा मेटल डिटेक्टर खराब, सुरक्षा के नाम पर हो रहा खिलवाड़

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 7:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित शीतला चौकिया मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिये लगा मेटल डिटेक्टर खराब अवस्था में पड़ा है. इस तरह प्रशासन जनता की सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ कर रही है.

प्रशासन की लापरवाही बता रही है मंदिर परिसर में लगा खराब मेटल डिटेक्टर

जौनपुर: जिले के शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर के सुरक्षा के लिये प्रशासन इस बार लापरवाही बरत रही है. मंदिर परिसर में प्रवेश के पहले लगा हुआ मेटल डिटेक्टर खराब हालत में पड़ा है. इससे आम जनता मंदिर परिसर में कुछ भी ले जाने को स्वतंत्र है.

इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: शीतला चौकिया धाम पहुंच श्रद्धालु बांधते हैं धागा, मन्नतें होती हैं पूरी

मंदिर परिसर का मेटल डिटेक्टर है खराब
जिले में स्थित शीतला चौकिया धाम को पूर्वांचल के शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है. वहीं विंध्याचल जाने से पहले माता शीतला चौकिया धाम में दर्शन करने की परंपरा है. हर साल चौकिया धाम की सुरक्षा में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाते हैं, लेकिन इस बार मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है.

प्रशासन की लापरवाही बता रही है मंदिर परिसर में लगा खराब मेटल डिटेक्टर.

दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर में आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को गेट के बाहर लगाए गए मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन चौकिया धाम पर लगाया गया मेटल डिटेक्टर खराब हालत में शोपीस बनकर खड़ा है. इस तरह वह किसी भी पुलिसकर्मी के लिये सुरक्षा की चूक का बड़ा कारण बन सकता है.

मंदिर की सुरक्षा में लगाया गया मेटल डिटेक्टर शोपीस बनकर खड़ा है. इसे खराब हालत में ही लगा दिया गया है.
-रमेश गुप्ता, चौकिया धाम में दुकानदार

मंदिर की सुरक्षा में किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी. अगर मेटल डिटेक्टर खराब है तो इसके लिए लाइन बाजार थाने को बताया जाएगा और खराब मेटल डिटेक्टर को तत्काल हटाया जाएगा.
-सुरेंद्र नाथ मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट

Intro:जौनपुर।। नवरात्र के मौके पर शीतला चौकिया धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र चौकिया धाम को माना जाता है। हर साल नवरात्र के मौके पर मंदिर की सुरक्षा के लिए बड़े इंतजाम भी किए जाते हैं लेकिन इस बार सुरक्षा के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है। मंदिर के परिसर में प्रवेश के पहले ही मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। यह मेटल डिटेक्टर खराब हालत में ही खड़ा कर दिया गया है। जबकि मंदिर की सुरक्षा के लिए मेटल डिटेक्टर के माध्यम से ही मंदिर में शस्त्र ले ले जाने पर रोक लगती है। लेकिन जब मेटल डिटेक्टर ही खराब हो तो इससे कोई भी व्यक्ति मंदिर में बेरोकटोक कुछ भी ले जा सकता है। जो किसी भी सुरक्षा में चूक का कारण हो सकती है।


Body:वीओ।। जौनपुर का शीतला चौकिया धाम को पूर्वांचल के शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है। वही विंध्याचल जाने से पहले माता शीतला चौकिया धाम में दर्शन करने की परंपरा है ।चौकिया धाम की सुरक्षा में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तो हर साल लगाए जाते हैं। वहीं इस बार मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। दुर्गा अष्टमी के मौके पर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं जिन्हें मंदिर में आने जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को गेट के बाहर लगाए गए मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ता है लेकिन चौकिया धाम पर लगाया गया मेटल डिटेक्टर खराब हालत में शोपीस बनकर खड़ा है। जो किसी भी सुरक्षा की अचूक में बड़ा कारण बन सकता है।


Conclusion:चौकिया धाम के दुकानदार रमेश गुप्ता ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा में लगाया गया मेटल डिटेक्टर शोपीस बनकर खड़ा है ।इसे खराब हालत में ही लगा दिया गया है।

बाइट-रमेश गुप्ता -चौकिया धाम में दुकानदार


जौनपुर के सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र मिश्रा ने बताया की मंदिर की सुरक्षा में किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। अगर मेटल डिटेक्टर खराब है तो इसके लिए लाइन बाजार थाने को बताया जाएगा और उसे तत्काल हटाया जाएगा।


बाइट- सुरेंद्र नाथ मिश्रा -सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर


पीटीसी

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.