ETV Bharat / state

आवारा बलम में नजर आएंगी इषिता, पवन सिंह के साथ भी करेंगी काम

author img

By

Published : Feb 7, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Feb 7, 2019, 10:13 PM IST

इषिता ने बताया कि फिल्म आवारा बलम में उसका मुख्य रोल है. वह हीरोइन तनु की छोटी बहन और हीरो कल्लू की साली का किरदार निभा रही हैं.

फैन्स संग भोजपुरी कलाकार इशिता पाल

जौनपुर : चार साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली इषिता पाल इन दिनों भोजपुरी की दुनिया का जाना पहचाना नाम बन गई है. बीते एक साल से इषिता भोजपुरी फिल्मो में काम कर रही हैं और अबतक दो फिल्में रिलीज भी हो चुकी हैं. इन सबके बावजूद यह नन्ही कलाकार अपनी पढ़ाई पर भी पूरी ध्यान देती है.

फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची बाल कलाकार इषिता पॉल

गुरुवार को इषिता पाल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कमला टॉकीज पहुंची, जहां उनके फैंस ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इशिता ने सबसे मिलकर सबके साथ फोटो भी खिंचवाई. ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए इषिता ने बताया कि फिल्म आवारा बलम में उसका मुख्य रोल है. वह हीरोइन तनु की छोटी बहन और हीरो कल्लू की साली का किरदार निभा रही हैं. उसने कहा कि इस फिल्म में काम करके बहुत अच्छा लगा और बहुत कुछ सीखने को भी मिला.

इशिता पाल ने बताया कि मेरी अगली फिल्म कर्म योग है, जो उत्तर प्रदेश में अभी रिलीज होगी. इसके बाद फिल्म राजा है, जिसमें उन्होंने पवन सिंह के साथ काम किया है. उसमें वह उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं. वह आगे बताती हैं कि अभी दो और फिल्मों की शूटिंग चल रही है, इनमें एक साथ निभाना साथिया है और दूसरी आए हम बराती बरात लेकर है. अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए वह कहती हैं कि मैं क्लास फोर में पढ़ रही हूं. मैं पढ़ने में बहुत अच्छी हूं. पढ़ाई और शूटिंग को बहुत अच्छे से मैनेज करती हूं.

Intro:जौनपुर ( feb 7) चार साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली इषिता पॉल भोजपुरी दुनिया का जाना पहचाना नाम में शुमार हो गया है |एक साल से पहले भोजपुरी फिल्मो में काम करना शुरू किया जिसके पास फिल्मों की कमी नहीं है |
इषिता की दो फिल्में रिलीज हो चुकी है जबकि तीन फिल्में आने वाली है| इषिता आने वाली एक फ़िल्म में गाना भी गाया है जो जल्द रिलीज होने वाली है|




Body:जौनपुर के बाल कलाकार इषिता पाल अपने फ़िल्म प्रमोशन के लिए कमला टॉकीज पहुँची जहां उनका लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया | इशिता ने सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए सब से मिला और फोटो खिंचवाने का कार्य किया| ईटीवी से बात करते हो इसका ने बताया कि फिल्म आवारा बलम में मेरा मुख्य रूल है मैं हीरोइन तनु की छोटी बहन एवं हीरो कल्लू की साली का किरदार निभा रही हूं| इस फिल्म में काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा और अनुभव की प्राप्ति हुई | फिल्म करके मुझे तनु एवं कल्लू भैया से बहुत कुछ सीखने को मिला|


Conclusion:इशिता पांडे बताया कि मेरी अगली मूवी कर्म योग है जो उत्तर प्रदेश में अभी रिलीज होगी मेरी इसके बाद फिल्म राजा है उसमें मैंने पवन सिंह के साथ काम किया है उसमें मैं उनकी बेटी का किरदार निभा रही हूं अभी मेरी दो और फिल्मों की शूटिंग चल रही है जिसका नाम है साथिया साथ निभाना दूसरी हम बराती बरात लेकर आए हैं| एक मूवी में मैंने गाना भी गाया है जिसका नाम साथिया साथ निभाना है| इशिता ने पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हुए कहा कि मैं क्लास फोर में पढ़ रही हूं | मैं पढ़ने में बहुत अच्छी हूं| पढ़ाई और शूटिंग का मैं मैनेज बहुत अच्छे से करती हूं|


बाईट -- इषिता पॉल ( जूनियर एक्ट्रेस -भोजपुरी )

THANKS & REGARDS
SURENDRA KUMAR GUPTA
8052323232, 7499077473
Last Updated : Feb 7, 2019, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.