ETV Bharat / state

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 8:32 PM IST

etv bharat
डिप्टी सीएम

जौनपुर के रेहटी जलालपुर सीएससी केंद्र का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमियां मिलने पर नाराजगी जताई.

जौनपुर: प्रदेश के डिप्टी सीएम और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेहटी जलालपुर सीएससी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. साथ ही कमियां दिखने पर नाराजगी भी जाहिर की और उन्हें समय से दुरुस्त करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

दअसल, गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक अचानक जौनपुर पहुंच गए. मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण किया. डिप्टी CM के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई. सबसे पहले उन्होंने CHC में बेड की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद वो वार्ड में बेड देखने पहुंचे. वार्ड में बेड के पास गंदगी देखकर डिप्टी सीएम डॉक्टरों पर भड़क गए और कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद उन्होंने छत पर जाले को साफ करने के निर्देश दिया. साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा.

यह भी पढ़ें- विंध्याचल जा रही बोलेरो को ऊपर गिरा पेड़, एक ही परिवार के 10 लोग घायल

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में उपस्थिति पंजिका भी देखी. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर्स के बारे में जानकारी भी ली. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इसके बाद एनआईसीयू वार्ड में पहुंच गए. इसके अलावा मौसमी बीमारियों के चलते जनित रोगों के वार्ड में बेड का जायजा भी लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.