ETV Bharat / state

जौनपुर: अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, 1.60 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 1:53 PM IST

jaunpur news
1 करोड़ 60 लाख की संपत्ति जब्त.

यूपी के जौनपुर में चन्दवक थाना अन्तर्गत शातिर अपराधी, शराब तस्कर सरोज यादव, दीपक यादव, पवन यादव और रविन्द्र यादव द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति की कुर्की की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

जौनपुर: जिले में अपराध को लगाम लगाने के अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत चन्दवक थाना अन्तर्गत शातिर अपराधी, शराब तस्कर सरोज यादव, दीपक यादव, पवन यादव और रविन्द्र यादव द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति की कुर्की की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है.

मुख्य बिंदु-

  • चन्दवक थाना अन्तर्गत शातिर अपराधी, शराब तस्कर सरोज यादव, दीपक यादव, पवन यादव और रविन्द्र यादव द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्की किया गया है.
  • कुर्की की गई सम्पत्ति की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपये है.


उत्तर प्रदेश में अपराध को लगाम लगाने के लिए अपराधियों पर सूबे के हर जिले में कुर्की की कार्रवाई तेजी से चल रही है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत शातिर अपराधी, शराब तस्कर सरोज यादव, दीपक यादव, पवन यादव और रविन्द्र यादव द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति 04 मकान अनुमानित कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपये को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अन्तर्गत धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त किया गया है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण कार्रवाई के तहत शातिर अपराधी, शराब तस्कर सरोज यादव पुत्र बच्चेलाल यादव, दीपक यादव पुत्र स्व. भगवान दास यादव, पवन यादव पुत्र गोपाल यादव और रविन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी. ये सभी जनपद गाजीपुर के निवासी है.

गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश के क्रम में अवैध रूप से अर्जित धनराशि से बनाए गए मकान, जिसकी कीमत करीब 01 करोड़, 60 लाख रुपये है, चन्दवक पुलिस और प्रशासन द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.