ETV Bharat / state

अखिलेश बाबू शेख चिल्ली के देख रहे हैं हसीन सपने: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:54 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

जालौन में उरई के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बुंदेलखंड की 19 सीटों पर फिर आएगी भाजपा. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बुआ और बबुआ का इस बार भी सूपड़ा साफ होगा, जो काम सपा और बसपा के शासनकाल में नहीं हुआ. उसे बीजेपी ने 5 साल के शासन काल में पूरा किया है.

जालौन : उरई दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह (Amit Shah) ने सबसे पहले बुंदेलखंड की वीरभूमि को प्रणाम किया. साथ ही लक्ष्मीबाई छत्रसाल से बात की शुरुआत की और कहा कि मुगल हों, चाहे अंग्रेज इस वीर भूमि के लोगों ने उन्हें पराजित किया है. इस बार भी यहां के लोग बुंदेलखंड की 19 सीटों को बीजेपी को जिताने का काम करेंगे. मोदी के नेतृत्व में बुआ-बबुआ का सूपड़ा साफ होगा. उन्होंने सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बुआ-बबुआ जातिवादी है. बहन जी आती हैं तो एक जाति के लिए काम करती हैं अखिलेश आते हैं तो वह भी एक ही समाज के लिए काम करते हैं जबकि मोदी के राज में सबका साथ सबका विकास हुआ है. वहीं, बुंदेलखंड के लिए भी विकास की गंगा बहाई है.

अमित शाह ने कहा कि पीएम जन आरोग्य योजना (PM Jan Arogya Yojana) के तहत 7 करोड़ लोगों को 5,00,000 तक की दवा मुफ्त दी गई है. वन नेशन वन राशन (one nation one ration) के तहत लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू को गुस्सा आ रहा है, जिसके दो कारण हैं पहला ट्रिपल तलाक को समाप्त कर देना अखिलेश बाबू लगातार ट्रिपल तलाक का विरोध कर रहे हैं. जबकि अखिलेश को ट्रिपल तलाक से कोई लेना देना नहीं है. पीएम मोदी ने ट्रिपल तलाक कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने का काम किया है.

वहीं, उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में मोदी को बहुमत देकर यहां की जनता ने अपना पूरा आशीर्वाद दिया है और 2017 में जिस तरीके से बीजेपी की सरकार बनाई थी उसी तरह 2022 में भी बीजेपी को 300 पार ले जाना है.

वहीं, अखिलेश और मायावती पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि यह दोनों लोग ताना देते थे कि राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. मोदी सरकार ने 5 अगस्त को राम जन्मभूमि का पूजन करके इनके मुंह पर ताला लगा दिया है.

उन्होंने कहा कि आकाश से भी ऊंचा गगनचुंबी रामलला मंदिर (Skyscraper Ramlala Temple) का भव्य निर्माण कराया जाएगा. यदि सपा और बसपा सरकार आ गई तो वह है राम मंदिर के निर्माण को रोकने का काम करेंगी, इसीलिए इन दोनों पार्टियों की सरकार को प्रदेश में नहीं आने देना है और फिर से एक बार मोदी जी के हाथ को मजबूत करना है.

वहीं, उन्होंने कहा कि कार सेवकों पर कल्याण सिंह की सरकार कुक रानी का मुख्य काम सपा ने किया था और सपा ने कार सेवकों पर डंडे व गोलियां चलायी थीं इसीलिए अब अखिलेश यादव एक बार फिर शेख चिल्ली के हसीन सपने देखने लगे हैं. वह उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार यूपी में सत्ता हासिल करेंगे. लेकिन उनके इन मुंगेरीलाल के सपनों को ध्वस्त करना है. वहीं, उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश सरकार आ गई तो वह रामलला के काम को रोकने का प्रयास करेंगे. लेकिन यूपी की जनता ऐसा नहीं करने देगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि औरंगजेब के समय में बाबा विश्वनाथ का मंदिर का सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया था. लेकिन पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर (Baba Vishwanath Temple) का सौंदर्यीकरण कराया.

वहीं, उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो वायदे किए थे. वह पूरे कर दिए बुंदेलखंड में योगी सरकार ने भी पूरा वायदा किया गया है योगी सरकार ने 86,00,000 किसानों का 36,100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. बेतवा की स्कीम कितने सालों से बंद पड़ी थी लेकिन इस स्कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरु कर के यहां के लोगों को सिंचाई के लिए साधन उपलब्ध करा दिए हैं.

वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में मात्र दो एक्सप्रेस-वे कांग्रेस और सपा बसपा की सरकारों ने बनवाए थे लेकिन पिछले 5 साल में पूरे यूपी में 5 एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं. वहीं, बुंदेलखंड के अंदर डिफेंस कॉरिडोर लाने का काम मोदी और योगी सरकार ने किया है इसके अलावा 70 साल के अंदर यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन पिछले 5 साल में 30 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः यूपी के चुनावी दंगल में इन बयानों ने लगाई आग...जानिए किस नेता ने कौन सा बयान दिया

इसके अलावा पहले उन्नीस सौ सीटें थीं. अब यह सीटें 28100 हो गई हैं. इसके अलावा 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है. सपा के काल में परिवारवाद पक्षपात और पलायन होता था. पश्चिमी यूपी में गुंडों के डर से लोग पलायन करते थे लेकिन अब गुंडे ही पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं.

योगी सरकार में पहले मां बहन का मजा और उनसे मस्करी की जाती थी लेकिन योगी सरकार ने शव को सबक सिखा दिया है इसके अलावा झांसी में मोदी ने 600 मेगा पावर प्लांट का शुभारंभ किया है जिससे 49000 हेक्टेयर भूमि का सिंचाई करने का माध्यम बन गया है.

इसके अलावा चित्रकूट और ललितपुर में एयरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है. झांसी में सुपर स्पेशलिटी बनाई जा रही है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में पाकिस्तान से आतंकी आते थे और आतंकवाद को बढ़ावा देने के बाद वापस चले जाते थे लेकिन मोदी सरकार आते ही पाकिस्तान को इस नापाक हरकत के लिए सबक सिखाया जाने लगा है.

उन्होंने कहा कि पुलवामा और पूरी हमले का सबक सिखाते हुए सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की गई जबकि मोनी बाबा मनमोहन और सोनिया की सरकार में आतंकवादियों को पाला जाता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.