ETV Bharat / state

जालौन: दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 12:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दंपत्ति पुलिसकर्मी सहित एक युवक शामिल है.

etv bharat
जालौन में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत.

जालौन: जनपद में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते 18 घंटे में दो दर्दनाक हादसे हो गए. पहली घटना हाइवे पर करमेर रोड पुल के समीप की है, जहां शुक्रवार की रात कार का पंक्चर टायर बदल रहे सिपाही और उसकी पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरी घटना कश्मीर रोड की है, जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत.

उरई कोतवाली के अंतर्गत दो अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क हादसों में पहली घटना करमेर रोड पुल के पास की है, जहां आजमगढ़ जिले के थाना दीदारगंज अन्तर्गत ग्राम आमगांव निवासी प्रवीण कुमार (40) और उनकी पत्नि प्रीति (38) कानपुर देहात की माती जेल में सिपाही पद पर तैनात थे. शुक्रवार की रात दंपत्ति अपने बच्चों शिवम, खुशी और साथी सिपाही सलीम के साथ जालौन कोंच में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

इस बीच कार का पहिया पंक्चर हो गया. कार से स्टेपनी निकालकर प्रवीण पहिया खोलने लगे और पत्नि प्रीति मोबाइल टॉर्च दिखा रहीं थीं. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मारते हुए प्रवीण और प्रीति को कुचल दिया.

सिपाही दंपत्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठे बच्चे और सिपाही सलीम घायल हो गए. रात में रास्ते से गुजरे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. शनिवार को माती जेल के अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे.

वहीं जिले में दूसरी घटना नवोदय विद्यालय के गेट के सामने की है. पटेल नगर निवासी दो युवक संकट मोचन मंदिर की तरफ दर्शन करने जा रहे थे. तेज रफ्तार बाइक होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. सिर पर हेलमेट न पहनने की वजह से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश भर में लेखपालों की हड़ताल, भटकते नजर आए शिकायतकर्ता

पुलिस ने मृतक नागेंद्र के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. गंभीर रूप से घायल मोहित को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Intro:जालौन में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते 18 घंटे में दो दर्दनाक हादसे हो गए पहली घटना हाईवे पर करमेर रोड पुल के समीप शुक्रवार की रात कार का पंचर टायर बदल रहे सिपाही व उसकी पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई और और गंभीर रूप से घायल पत्नी की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया मृतक दंपति पुलिसकर्मी कानपुर देहात की जेल मुख्यालय में हेड वार्डन के तौर पर तैनात थे तो वहीं दूसरी घटना कश्मीर रोड की है जहां दो युवक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से ट्रक की चपेट में आने से हादसा हो गया जिसमें एक की मौत मौके पर हो गई और दूसरे युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया पुलिस ने दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है


Body:जिले में हुए उरई कोतवाली के अंतर्गत दो अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क हादसों में लोगों का दिल दहल गया पहली घटना करवे रोड की है जहां आजमगढ़ जनपद के थाना दीदारगंज अन्तर्गत ग्राम आमगांव निवासी 40 वर्षीय प्रवीण कुमार और उनकी 38 वर्षीय पत्नि प्रीति कानपुर देहात की माती जेल में सिपाही पद पर तैनात थे। शुक्रवार की रात दंपती अपने बच्चों शिवम व ख़ुशी और साथी सिपाही सलीम के साथ जालौन कोंच में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। नेशनल हाइवे पर गलत रास्ते पर चले गए, जानकारी होने पर पर वह करमेर रोड पुल से कार को मोड़कर सही साइड पर आ रहे थे। इस बीच कार का पहिया पंचर हो गया। कार से स्टेपनी निकालकर प्रवीण पहिया खोलने लगे और पत्नी प्रीति मोबाइल टॉर्च दिखा रहीं थीं। इस बीच तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मारते हुए प्रवीण व प्रीति को कुचल दिया। सिपाही दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में बैठे बच्चे व सिपाही सलीम घायल हो गए। रात में रास्ते से गुजरे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक की तलाश शुरू की है। शनिवार को माती जेल के अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। तो वहीं जिले में दूसरी घटना नवोदय विद्यालय के गेट के सामने की है पटेल नगर निवासी दो युवक संकट मोचन मंदिर की तरफ दर्शन करने जा रहे थे तेज रफ्तार बाइक होने के कारण अनियंत्रित होकर चलते हुए ट्रक में जा घुसे सिर पर हेलमेट ना पहनने की वजह से चोट आई और एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस ने मृतक नागेंद्र के परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गंभीर रूप से घायल मोहित को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है

बाइट अरुण प्रताप सिंह जेल अधीक्षक

बाइट डॉक्टर सतीश कुमार पुलिस अधीक्षक




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.