ETV Bharat / state

पुलिस थाने से चंद कदम दूर गहोई फैशन हाउस में लाखों की चोरी, CCTV में कैद

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 1:59 PM IST

जालौन के गहोई फैशन हाउस में लाखों की चोरी. सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना. सर्विलांस एसओजी टीम के साथ जांच में जुटी पुलिस.

गहोई फैशन हाउस
गहोई फैशन हाउस

जालौनः जिले में लगातार चोरी हो रही है. वहीं चोरों के कारनामे पर पुलिस लगाम लगाने में विफल दिख रही है. आलम ये है कि चोर थाने से चंद कदमों की दूरी पर बने क्षेत्र के सबसे बड़े गहोई फैशन हाउस की दीवार में सेंध लगाकर 10 लाख नगद और कीमती चीजों को पार कर गए. चोरी की पूरी घटना फैशन हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलते ही कुठोंद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्यों को इकट्ठा कर पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने विश्वनाथ मंदिर के कर्मचारियों के लिए भेजवाया खास तोहफा, संक्रमण के बीच गर्भगृह में प्रवेश पर रोक


घटना उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना क्षेत्र की है. फैशन हाउस के मालिक नीरज गुप्ता कुठौंद कस्बे में ही रहते हैं. सुबह जब वह वापस शोरूम खोलकर काउंटर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गल्ला खुला पड़ा हुआ है और अलमारियां भी खुली हैं. इसके बाद उन्होंने फैशन हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो देखा रात में चोरों ने फैशन हाउस में आकर गल्ले में रखे 10 लाख रुपए और अलमारी में रखे कीमती चीजों को पार कर गए हैं.

गहोई फैशन हाउस
गहोई फैशन हाउस
गहोई फैशन भंडार के मालिक नीरज गुप्ता ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखते हुए छानबीन शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के बड़े मामले को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से पुलिस सर्विलांस एसओजी टीम को भी मौके पर बुला लिया.पुलिस उपाधीक्षक जालौन संतोष कुमार ने बताया कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान की जा रही है. जिसमें सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम की मदद लेकर जल्द ही खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि थाने के बगल में बने शोरूम में चोरी होना पुलिस पर सवालिया निशान उठते हैं. जिसमें ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पॉइंट में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.