ETV Bharat / state

सद्भावना ग्राम योजना से बदलेगी गांव की सूरत, कमिश्नर ने तीन गांव किए चयनित

author img

By

Published : May 29, 2022, 12:54 PM IST

जालौन में झांसी मंडल के कमिश्नर ने सद्भावना ग्राम योजना का शुभारंभ किया. इसके लिए जालौन, झांसी और ललितपुर के 3 गांव चयनित किए हैं. इन गांवों में यह योजना लागू होगी. इसका मुख्य उद्देश्य गांव में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है.

अजय शंकर पांडे कमिश्नर झांसी
अजय शंकर पांडे कमिश्नर झांसी

जालौन: झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडे ने शनिवार को जिले का दौरा किया. उन्होंने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ मिलकर अनोखी पहल शुरू की है. कमिश्नर ने सद्भावना ग्राम योजना का शुभारंभ किया. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रधान और उनके प्रतिनिधियों को एक साथ लाकर गांव का विकास करना है. कमिश्नर ने चुनाव हार चुके प्रधान के प्रतिनिधियों को विकास सलाहकार नियुक्त किया है.

उरई मुख्यालय के डकोर ब्लॉक के गांव रंगोली में जन चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, कमिश्नर अजय शंकर पांडे ने झांसी मंडल में आने वाले जालौन, झांसी और ललितपुर के 3 गांव चयनित किए हैं.

उन्होंने इसकी शुरुआत जालौन के रंगोली गांव से की है. यहां कमिश्नर ने सद्भावना ग्राम योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया. उन्होंने ग्राम प्रधान और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें गांव का विकास सलाहकार बनाया. कमिश्नर ने कहा कि गांव में सद्भावना ग्राम योजना लागू होगी. इससे गांव में लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर विकास के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: आईआईटी के विशेषज्ञों ने दृष्टिबाधितों के लिए बनाई स्मार्ट वॉच, कंपन से जानेंगे समय


झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडे ने बताया कि उन्होंने एक सर्वे कराया था. इसमें झांसी मंडल की सभी ग्राम पंचायतों को एक पत्र लिखकर योजना के बारे में विस्तार से बताया था. उसके बाद कई पंचायतों ने इसमें संशोधन के बारे में जानकारी दी थी. वहीं, पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से जालौन की रंगोली को चयनित किया गया. ललितपुर में सोमवार को और झांसी में मंगलवार को इसकी शुरुआत की जाएगी.


जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि सद्भावना ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य गांव में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रखना है और गांव के विकास में सबका योगदान रहे. वहीं, कमिश्नर ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म, अन्नप्राशन कार्यक्रम और पौधरोपण कर पूरी की. साथ ही उन्होंने रहिया गांव में बनने वाले अमृत सरोवर तालाब का भी निरीक्षण किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.