ETV Bharat / state

जालौन: BJP विधायक और जिलाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बांटी राहत सामग्री

author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:56 PM IST

पीएम मोदी ने कोराना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. इसी के चलते मजदूरों और गरीबों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. यूपी के जलौन में बीजेपी विधायक और जिलाध्यक्ष ने जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा है.

जालौन ताजा समाचार
विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बांटी राहत सामग्री

जालौन: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 के लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर और गरीबों के सामने खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में जिला स्थित उरई के सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है.

साथ ही यह मदद उन लोगों तक पहुंचाई जा रही है जो इस लॉकडाउन के कारण अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी विधायक और संगठन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं.

जालौन ताजा समाचार
विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बांटी राहत सामग्री.
उरई मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर कोटरा नगर पंचायत के बुंदेलखंड इंटर कॉलेज में जाकर उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा ने सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों को राहत पैकेज दिए. जिसमें उनके द्वारा दाल, चावल, आटा, तेल, नमक के साथ अन्य राहत सामग्री दी गई .

बता दें कि विधायक और जिलाध्यक्ष ने शनिवार को 100 से अधिक परिवारों को यह राहत पैकेज दिए हैं. जिससे लॉकडाउन के दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

इसे भी पढ़ेंं: COVID-19: UP में कोरोना से 6 की मौत, 448 लोग पॉजिटिव

वहीं राहत पैकेज बांटते समय विधायक ने लोगों को पहले सैनिटाइज कराया और फिर उनको राहत सामग्री बांटी. साथ ही बाद में विधायक ने बुंदेलखंड इंटर कॉलेज मेंं क्वॉरंटाइन किए गए ग्रामीणों से भी मुलाकात की. साथ ही उनसे परेशानी के बारे में भी पूछा.

इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे और जरूरतमंदों की लगातार मदद करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.