ETV Bharat / state

कार और ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौत, सात घायल

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 5:43 AM IST

यूपी के हाथरस में शनिवार को एक कार और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मथुरा-बरेली राजमार्ग पर सड़क हादसा.
मथुरा-बरेली राजमार्ग पर सड़क हादसा.

हाथरस: जिले में हसायन कोतवाली क्षेत्र (Hasayan Kotwali area) में रति का नगला के पास मथुरा-बरेली राजमार्ग (Mathura-Bareilly Highway) पर एक कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार लोग बरेली से मथुरा जिले में गोवर्धन परिक्रमा करने जा रहे थे.

मथुरा-बरेली राजमार्ग पर सड़क हादसा.

बरेली से एक कार में सवार होकर कुछ लोग मथुरा जिले के गोवर्धन परिक्रमा करने के लिए निकले थे. जब गाड़ी हसायन कोतवाली क्षेत्र में गांव रति का नगला के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई. घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है. बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

घायल महिला किरन गौतम ने बताया कि सभी लोग बरेली से मथुरा गोवर्धन परिक्रमा करने के लिए जा रहे थे. कार में उनके 8 लोगों के अलावा दो लोग और सवार थे. उन्होंने बताया कि वह 2 महिला और 6 पुरुष थे. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि वह सभी भजन में मस्त थे. उन्हें नहीं पता चला कि घटना कैसे हुई.

वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि रति का नगला के पास हुए एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों में दो लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बाकी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें- ट्रॉली की चपेट में आने से चाचा-भतीजा घायल

जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. बीते मई महीने में जिले के मथुरा रोड पर गांव कछपुरा के पास एक मैक्स ने भूसे से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी थी. हादसे में पास ही अपनी खराब बाइक के साथ खड़े चाचा-भतीजे चपेट में आ गए थे. दोनों घायलों को जैसे-तैसे निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.