ETV Bharat / state

हाथरस: हाईटेंशन लाइन छूने से झुलसे तीन बच्चे

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 12:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 11 हजार वाट के बिजली का तार छू जाने से तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिजली के तार से झुलसे.

हाथरस: जिले के चंदवा कोतवाली स्थित गांव नगला वास में तीन चचेरे भाई 11 हजार वाट के बिजली के तार की चपेट में आने से झुलस गए. तीनों बच्चे रोड पर जा रही आलू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़े थे, तभी वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन की चपेट में आ गए. तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हाईटेंशन तार से झुलसे बच्चे.
बिजली के तार से झुलसे बच्चे
  • गांव नगला वास के बच्चे तोताराम, जितेंद्र और आकाश वहां से गुजर रही आलू से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़े थे.
  • तीनों बच्चों में से एक का सिर बिजली के तार से छू गया.
  • बिजली का तार छू जाने से तीनों बच्चे झुलस गए.
  • घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.

बच्चे आलू की जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठ गए थे, ऊपर से 11 हजार की लाइन से छू जाने से ये लोग झुलस गए हैं.
-रेनू, झुलसे बच्चे की मां

तीनों बच्चे बिजली से झुलसे हैं, सभी खतरे से बाहर हैं, ठीक हो जाएंगे.
-डॉ. जे के मल्होत्रा, चिकित्सक जिला अस्पताल

Intro:up_hat_04_three_childeran_scorched_the_line_of_11_thousend_pkg_up10028
एंकर- हाथरस जिले की चंदवा कोतवाली इलाके के गांव नगला वास में तीन चचेरे भाई 11 हजार की बिजली की लाइन की चपेट में आकर झुलस गए।तीनों बच्चे वहां से जा रही है आलू की ट्रैक्टर ट्रॉली में चढ़ गए थे तभी वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन की चपेट में आ गए। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।


Body:वीओ1- गांव नगला वास के शिवराम के दो बेटे तोताराम और जितेंद्र और उनके छोटे भाई राम चरण का बेटा आकाश वहां से गुजर रही आलू से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में चढ़ गए थे।इन बच्चों में से एक का सिर बिजली के तार से छुल गया था जिससे तीनों बच्चे झुलस गए। तीनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।एक बच्चे की मां रेनू ने बताया कि यह बच्चे आलू की जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठ गए थे । ऊपर से 11 हजार की लाइन से छुल जाने से यह लोग झुलस गए हैं ।वहीं अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ.जेके मल्होत्रा ने बताया कि तीनों बच्चे बिजली से झुलसे हैं, सभी खतरे से बाहर हैं ,ठीक हो जाएंगे।
बाईट1-रेनू-झुलसे एक बच्चे की मां
बाईट2-डा. जेके मल्होत्रा- चिकित्सक जिला अस्पताल


Conclusion:वीओ2- आमतौर पर देखने को मिलता है कि बिजली विभाग एक बार लाइन खिंच जाने के बाद उस पर ध्यान नहीं देता है। जिले भर में तमाम जगह बिजली के तार काफी नीचे लटके हुए हैं। जिनसे आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके बाद भी विभाग कोई सबक नहीं लेता है।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.