ETV Bharat / state

हाथरस: आलू पर मौसम की मार, किसान परेशान

author img

By

Published : Mar 1, 2019, 11:41 AM IST

बीते दिनों में मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के कारण आलू सड़ने लगे हैं. इसके अलावा आलूओं में मिट्टी चिपक रही है, जिससे आगे चलकर उनके भंडारण में भी समस्या आएगी.

मौसम बदलने के कारण आलू सड़ने लगे हैं.

हाथरस: मौसम के पल -पल बदलते मिजाज की वजह से आलू की फसल में नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. किसानों का कहना है कि उनके आलूओं में सड़न पैदा हो गई है. वहीं कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि बरसात की वजह से आलू में जो मिट्टी चिपकी है उसकी वजह से भंडारण में भी समस्या आएगी.

मौसम बदलने के कारण आलू सड़ने लगे हैं.

कभी तेज धूप के साथ गर्मी, तो कभी सर्दी और बारिश, इस बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए कुछ किसानों ने आलू की खुदाई शुरू कर दी है. आलू की पैदावार करने वाले किसानों का मानना है कि इस मौसम की वजह से उनकी फसल में करीब तीस प्रतिशत का नुकसान हुआ है.किसान जितेंद्र सिंह का कहना है कि इस बदलते मौसम की वजह से आलू के पौधे मैच्यूर होने से पहले ही समाप्त हो गए हैं, जिससे आलू में फुलाव कम हुआ है. साथ ही उसमें सड़न पैदा हो गई है. इसके अलावा उसमें मिट्टी चिपकने से काफी परेशानी सामने आ रही है.

कृषि वैज्ञानिक एसआर सिंह ने बताया कि मौसम की वजह से आलू में सड़न की समस्या पैदा हो गई है. मिट्टी चिपकने की वजह से भी उसकी क्वालिटी में गिरावट आई है साथ ही इससे आलू के भंडारण में भी समस्या आएगी.

Intro:28Feb_Up_Hathrad_Atul Narayen_Aalu Hua Khrab
एंकर- मौसम के पल -पल बदलते मिजाज की वजह से आलू की फसल में करने वाले किसानों को करीब तीस फीसदी का नुकसान होने का अनुमान है। किसान बताते हैं कि उनके आलू में सड़न पैदा हो गई है ।वहीं कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि बरसात की वजह से आलू में जो मिट्टी चिपकी है उसकी वजह से भंडारण में भी समस्या आएगी।


Body:वीओ1- कभी तेज धूप के साथ गर्मी ,कभी सर्दी और कभी बारिश को देखते हुए कुछ किसानों ने अपने आलू की खुदाई शुरू कर दी है। आलू की पैदावार करने वाले किसानों का मानना है कि इस मौसम की वजह से उनकी फसल में करीब तीस प्रतिशत का नुकसान हुआ है। एक किसान ने बताया कि इस मौसम की वजह से आलू के पौधे मैच्यूर होने से पहले ही समाप्त हो गए जिसकी वजह से आलू में फुलाव कम हुआ है ।उनमें सड़न पैदा हो गई है और मिट्टी चिपकने से भी काफी परेशानी सामने आ रही है।
बाइट1-जितेंद्र सिंह-किसान


Conclusion:वीओ2- कृषि वैज्ञानिक भी कहते हैं कि मौसम की वजह से आलू में सड़न की समस्या हो गई है ।मिट्टी चिपकने की वजह से भी उसकी क्वालिटी में गिरावट आई है ।वैज्ञानिकों का तो यह भी कहना है कि आगे आलू के भंडारण में भी किसान के सामने समस्या आएगी।
बाइट2-एसआर सिंह-कृषि वैज्ञनिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.