ETV Bharat / state

बोले ज्योतिष बाबा, 20 नवंबर के बाद सुधरेगी सूबे में भाजपा की स्थिति

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 11:56 AM IST

यूपी में 20 नवंबर के बाद सुधरेगी सूबे में भाजपा की स्थिति
यूपी में 20 नवंबर के बाद सुधरेगी सूबे में भाजपा की स्थिति

ज्योतिष शास्त्र में हर समस्या का समाधान है और जैसे ही समस्या के समाधान की बात सामने आती है तो चुनावी मौसम में नेताओं से अधिक शायद ही कोई परेशान हो. यही कारण है कि अब नेता ज्योतिषाचार्यों की शरण में सियासी भविष्य संवारने और बिगड़े ग्रह-गोचरों को मनाने के लिए जा रहे हैं. वहीं, हाथरस के एक ज्योतिषाचार्य ने दावा किया है कि आगामी 20 नवंबर के बाद भाजपा की सूबे में स्थिति सुधरने जा रही है.

हाथरस: सनातन परंपरा में ज्योतिष का अपना महत्व है. इसलिए त्योहारों पर पूजा पाठ से पहले मुहूर्त देखते हैं और ब्रह्म मुहूर्त में ही पूजा पाठ से लेकर किसी भी शुभ कार्य को शुरू करते हैं, ताकि उसका सुफल प्राप्त हो. वहीं, घरों में संतान रत्न की प्राप्ति के बाद उसके भविष्य के कार्यफल की जानकारी को जन्म पत्री (जन्म कुंडली) बनवाई जाती है. साथ यही यह भी कहा जाता है कि ज्योतिष शास्त्र में हर समस्या का समाधान है और जैसे ही समस्या के समाधान की बात सामने आती है तो चुनावी मौसम में नेताओं से अधिक शायद ही कोई परेशान हो.

यही कारण है कि अब प्रत्याशी भविष्य की सियासी राह को सरल बनाने को ज्योतिषाचार्यों व बाबाओं के शरण में हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने हाथरस के एक ज्योतिषाचार्य से सूबे व जिले की सियासी समीकरण व प्रभावी ग्रह-गोचर के असर पर खास बातचीत की.

यूपी में 20 नवंबर के बाद सुधरेगी सूबे में भाजपा की स्थिति

वहीं, ज्योतिषाचार्य विनोद शास्त्री की मानें तो वर्तमान में सूबे की सत्ताधारी पार्टी भाजपा की राह आसान नहीं दिख रही है और मार्ग में कई अड़चने हैं. उन्होंने कहा कि ग्रह-गोचर का पार्टी और चुनाव पर पूरा असर पड़ता है. चुनाव में प्रत्याशी की हार-जीत के मध्य ग्रहों का बेजोड़ खेल होता है. जिसे सही समय पर ठीक करने के उपाय कर लिए गए तो फिर हार भी जीत में तब्दील हो सकती है.

इसे भी पढ़ें - लहर से बेअसर रहे इन सीटों पर हुई थी भाजपा की शर्मनाक पराजय, प्रत्याशी नहीं बचा सके थे जमानत

फिलहाल 'गर्दिश में हैं भाजपा के सितारे'

ज्योतिषाचार्य विनोद शास्त्री की मानें तो 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा की स्थिति बहुत अच्छी नहीं दिख रही है. यानी वर्तमान में पार्टी की स्थिति चिंतनीय बनी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के सितारों की चाल की रफ्तार धीमी होने के कारण उसे कई मोर्चे पर दिक्कतें पेश आ रही है. हालांकि, ज्योतिषाचार्य ने यह भी कहा कि आगामी 20 नवंबर को बृहस्पति राशि परिवर्तन करने जा रहा है. ऐसे में भाजपा की स्थिति में सुधार की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है.

ऐसे पुनः स्थापित होगी भाजपा स्थिति

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में ग्रह-गोचरों का पूर्ण असर होता है. व्यक्तिगत असर उन पर होता है, जो स्वयं राज करते हैं. लेकिन पार्टी की बात करें तो उस पर पूर्ण असर होता है. ज्योतिषाचार्य विनोद शास्त्री के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो उसकी राशि धनु है. इस समय धनु का स्वामी नीच मकर राशि में चल रहा है. जब कुंभ राशि में प्रवेश करेगा तो फिर से भाजपा की स्थिति ठीक हो जाएगी.

बोले हाथरस के ज्योतिष बाबा
बोले हाथरस के ज्योतिष बाबा

सपा से तय है मुकाबला

वर्तमान में समाजवादी पार्टी का स्वामी मकर राशि बहुत ही बलवान है, जो कि भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए बहुत ही उपयुक्त है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी का स्वामी बृहस्पति मकर राशि में बैठा हुआ है, जो कि निर्बल है और नीच भी है. ऐसे में जब तक राशि परिवर्तन नहीं होगा तब तक भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान स्थिति में सुधार की कोई संभावना नहीं है. खैर, 20 नवंबर के बाद ग्रह स्थितियों में परिवर्तन के संकेत देखने को मिल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - आज 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेगा 1100 रुपये

हाथरस सदर सीट पर महिलाओं का बन रहा योग

ज्योतिषाचार्य विनोद शास्त्री ने आगे बताया कि हाथरस सदर विधानसभा सीट से विधायक हरिशंकर माहौर की बात करें तो उनका गोचर में प्रभाव कम दिख रहा है. उन्होंने बताया कि भाजपा में वर्तमान में धनु राशि में जो शुक्र आया है, उसके प्रभाव से महिलाओं की स्थिति ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. ऐसे में भाजपा को हाथरस सदर विधानसभ सीट से किसी महिला को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारना चाहिए.

भाजपा में आएंगे विधायक रामवीर उपाध्याय !

सादाबाद विधानसभा सीट पर फिलहाल रामवीर उपाध्याय का कब्जा है, जो बहुजन समाज पार्टी से हैं, लेकि फिलहाल निलंबित चल रहे हैं. उनके अलावा उनका पूरा परिवार भाजपा में शामिल हो चुका है. उन्होंने बताया कि रामवीर की कुंडली वृक्ष लग्न की कुंडली है, जिसमें राहु की महादशा चल रही है. राहु की महादशा 18 मई, 2022 को खत्म होगी. इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

बोले हाथरस के ज्योतिष बाबा
बोले हाथरस के ज्योतिष बाबा

बाबा का दावा, सिकंदराराऊ बने रहेंगे वर्तमान विधायक

वहीं, सिकंदराराऊ विधानसभा सीट के बारे में उन्होंने बताया कि सिकंदराराऊ विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक को ही टिकट मिलने जा रहा है. लेकिन 2017 की तरह यहां आसान जीत नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत तय है, लेकिन सपा यहां मुकाबले को रोचक बनाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 6, 2021, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.