ETV Bharat / state

हाथरस: चलती कार बनी आग का गोला, जैसे-तैसे बची दो की जान

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 6:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में चलती कार में आग लग गई. कार सवारों ने जैसे-तैसे उतर कर अपनी जान बचाई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी खत्म हो चुकी थी.

चलती कार बनी आग का गोला.

हाथरस: जिले के मुरसान कोतवाली इलाके में दयालपुर के समीप एक चलती कार में आग लग गई. कार सवारों ने जैसे-तैसे उतर कर अपनी जान बचाई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी खत्म हो चुकी थी. कार सवार लोग आगरा के थे वह हाथरस से वापस आगरा लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है.

चलती कार बनी आग का गोला.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के मुरसान कोतवाली क्षेत्र का है.
  • यहां आगरा के शास्त्री पुरम में रहने वाले दीपक और उनका साला पीयूष सारस्वत हाथरस किसी काम से आए हुए थे.
  • जब दोनों वापस अपनी कार से आगरा लौट रहे थे तभी मुरसान रोड पर गांव दयालपुर के पास उनकी कार में अचानक आग लग गई.
  • साले बहनोई ने जैसे तैसे उतरकर अपनी जान बचाई देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई.
  • जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी तरह से जलकर खत्म हो चुकी थी.

इसे भी पढ़े:- उत्तर प्रदेश: घर में रखे पटाखों में आग लगने से विस्फोट, 6 की मौत

हम कार में चल रहे थे शार्ट सर्किट से आग लगी और भयानक आग लग गई. हम दोनों ने निकल कर अपनी जान बचाई. हम ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया था लेकिन फोन नहीं लगा. कुछ देर बाद ही पुलिस आ गई. फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई लेकिन हमारी गाड़ी पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी.
-दीपक, कार मालिक

Intro:up_hat_02_moving_car_turans_into_a_fireball_vis_bit_uo10028
एंकर- मुरसान कोतवाली इलाके में हाथरस रोड पर दयालपुर के समीप एक चलती कार में आग लग गई ।कार सवारों ने जैसे-तैसे उतर अब कर अपनी जान बचाई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी खत्म हो चुकी थी ।कार सवार लोग आगरा के थे वह हाथरस से वापस आगरा लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है।Body:वीओ1- आगरा के शास्त्री पुरम में रहने वाले दीपक और उनका साला पीयूष सारस्वत हाथरस किसी काम से आए हुए थे।जब दोनों वापस अपनी टाटा मंजा कार में आगरा लौट रहे थे तभी मुरसान रोड पर गांव दयालपुर के पास उनकी कार में अचानक आग लग गई। साले बहनोई ने जैसे तैसे उतरकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। दीपक ने पुलिस को भी फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची कार पूरी तरह से जलकर खत्म हो चुकी थी। दीपक ने बताया कि हम कार में चल रहे थे शार्ट सर्किट से आग लगी और भयानक आग लग गई। दोनों ने निकल कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि हम ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया था लेकिन फोन नहीं लगा। कुछ देर बाद ही पुलिस आ गई उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है ।लेकिन हमारी गाड़ी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
बाईट-दीपक-कार मालिकConclusion:वीओ2- चलती कारों में आग लग जाना अब आम बात हो गई है ।कार निर्माता कंपनियों को इस पर ध्यान देने देना होगा।यह तो गनीमत रही कि इसमें सवार दो लोग समय से बाहर निकल आए।यदि गाड़ी में बच्चे भी सवार होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.