ETV Bharat / state

रसोईया पाक कला प्रतियोगिताः प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार, खिल उठे चेहरे

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 8:25 AM IST

हाथरस के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रसोईया कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन. रसोईया कला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मिला पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार. प्रतियोगिता में शामिल जिले भर से आईं रसोईयों ने तहरी, सब्जी और रोटी बनाई.

रसोईया पाक कला प्रतियोगिता
रसोईया पाक कला प्रतियोगिता

हाथरस: जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रसोईया कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले भर के प्राथमिक विद्यालय की रसोईयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतिभागियों को पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में भाग लेकर रसोईया खुश दिखीं. बीएसए शाहीन ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया.

यह भी पढ़ें-वाराणसी में गुटखा कारोबारी के यहां सीजीएसटी टीम का छापा, कर रही पूछताछ


प्रतियोगिता में शामिल जिले भर से आईं रसोईया ने तहरी, सब्जी और रोटी बनाई. खाना बनाने के लिए विभाग ने ही प्रतियोगिता स्तर पर सामग्री उपलब्ध कराई. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल बीएसए शाहीन, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या ममता कौशिक उपाध्याय, सीएचसी की एमओ डॉ. मोनिका शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, केएल वर्मा, डीआईओएस की प्रतिनि‌धी डॉ. विमला भारत, सेठ हरचरनदास गर्ल्स इंटर कॉलेज की गृह विज्ञान की प्रवक्ता अर्चना मिश्रा, डीसी अशोक कुमार चौधरी ने रसोइयों द्वारा बनाए गए खाने की गुणवत्ता, स्वाद, स्वच्छता को परखा. यहां पर स्कूलों से आए बच्चों ने भी प्रतियोगिता में शामिल रसोईया के खाने का स्वाद लेकर उसके बारे में निर्णायक मंडल को जानकारी दी.

रसोईया पाक कला प्रतियोगिता
प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतप्रतियोगिता में विकास खंड मुरसान के कोटा के प्राथमिक विद्यालय की रसोइया शीला देवी ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय जैतपुर की रसोइया पुष्पा देवी ने द्वितीय और संविलियन विद्यालय कटेलिया हाथरस की रसोइया गीता देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रथम पुरस्कार 3500 रुपए, द्वितीय 2500 रुपए और तृतीय को 1500 रुपए नगद दिए गए. इसके अलावा सभी रसोइयों को 250-250 रुपए सांत्वना पुरस्कार और 250-250 रुपए यात्रा भत्ता दिया गया.कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने किया. इस मौके पर डायट प्राचार्या डॉ. ऋचा गुप्ता, एबीएसए शुभम कुमार, डीसी अरविंद कुमार शर्मा, डीसी निर्माण दुष्यंत गौतम, केजीवी की वार्डन सुनीता सिंह, पूनम पाठक, जिला व्यायाम शिक्षक बलवीर सिंह, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.