ETV Bharat / state

हाथरसः मंडल स्तरीय बैठक में आपस में भिड़े बीएसपी कार्यकर्ता

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:50 PM IST

रविवार को आयोजित बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की तहरीर पर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मंडल स्तरीय बैठक में आपस मे भिड़े बीएसपी कार्यकर्ता

हाथरसः मथुरा रोड स्थित बसपा नेता मनोज सोनी के आवास पर रविवार को मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में कई मंडल कोऑर्डिनेटर और जिला अध्यक्ष के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान बसपा कार्यकर्ता कमल सिंह केसर कोे गंभीर चोट आई. जिसके कारण उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंडल स्तरीय बैठक में आपस मे भिड़े बीएसपी कार्यकर्ता.

क्या है पूरा मामलाः

  • मथुरा रोड स्थित बसपा नेता मनोज सोनी के आवास पर बसपा की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी.
  • जिसमे नगीना के बसपा सांसद गिरीश के अलावा मंडल कोऑर्डिनेटर व जिला अध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे.
  • इस बीच कुछ युवा कार्यकर्ताओं और मंडल कोऑर्डिनेटर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला मारपीट में तबदील हो गया.
  • मारपीट में एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • पीड़ित कार्यकर्ता का कहना है कि उन्होंने केवल पार्टी में पैसा लेकर टिकट दी जाने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में मारपीट होे गई.
  • पीड़ित कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने थाना हाथरस गेट में मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है.

हम लोग बसपा की मंडल स्तरीय बैठक में अपनी समस्याओं को बताने के लिए आए हुए थे. वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने हमारा विरोध करना शुरू कर दिया. उसके बाद लोहे के डंडों से हमारी जमकर पिटाई की जिसके कारण हमारा एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
-सचिन अम्बेडकर, बसपा युवा कार्यकर्ता

मीटिंग में किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट की सूचना है. पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस

Intro:up_htc_10-06-2019_bsp ki baitahk me jamkar marpeet_ prashant kaushik_7205410

एंकर- हाथरस के थाना हाथरस गेट इलाके के मथुरा रोड स्थित बसपा नेता मनोज सोनी के आवास पर बसपा की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी जिसको लेकर नगीना के बसपा सांसद गिरीश के अलावा मंडल कोऑर्डिनेटर वह जिला अध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे बैठक के दौरान कुछ युवा कार्यकर्ताओं और बसपा मंडल कोऑर्डिनेटर मैं किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला बढ़ता गया और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई मारपीट के दौरान कार्यकर्ताओं ने खूब कुर्सियां तोड़ी वही मारपीट में एक युवक गंभीर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया।
पीड़ित कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने केवल यह बात उठाई थी कि पार्टी में पैसा लेकर टिकट दी जाती है कार्यकर्ताओं को नहीं इसी बात को लेकर मारपीट की गई है।
पीड़ित कार्यकर्ताओं की तहरीर पर पुलिस ने थाना हाथरस गेट में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।


Body:वीओ- हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित बसपा के नेता मनोज सोनी के आवास पर कल मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगीना के बसपा सांसद गिरीश मौजूद रहे। वहीं बैठक में कई मंडल कोऑर्डिनेटर और जिला अध्यक्ष के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। वही जब बसपा के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने मंडल कोऑर्डिनेटर व सांसद नगीना से मिलकर अपनी बात उनके सामने रखनी चाहिए और कहा कि उन्होंने पार्टी में यह बात उठाई थी कि पार्टी में पैसा लेकर टिकट की जाती है कार्यकर्ता वैसे ही मेहनत करते हैं। इसी बात को लेकर वहां मौजूद हाथरस के बसपा पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और कोऑर्डिनेटर ने इस चीज का विरोध किया विरोध करते करते बात और बढ़ गई और देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी मारपीट के दौरान दोनों तरफ से बैठक में रखी हुई कुर्सियां खूब इधर से उधर से फेंकी गई। वहीं मारपीट के दौरान बसपा कार्यकर्ता कमल सिंह केसर में गंभीर चोट आई जिसके कारण अन्य लोगों ने कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जब इस मामले में पीड़ित बसपा कार्यकर्ता सचिन से बात की गई तो उनका कहना है कल हम लोग बसपा की मंडल स्तरीय बैठक में नगीना सांसद व मंडल कोऑर्डिनेटर से मिलकर अपनी समस्याओं को बताने के लिए आए हुए थे और बड़ी शालीनता के साथ हम उनके सामने खड़े होकर अपनी बात रख रहे थे वही वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने हमारा विरोध करना शुरू कर दिया और कहने लगे यह सही तरीका नहीं है बात करने का हमने कहा मन जाम लगाते हैं कुर्सी हम भी चाहते हैं आप आते हो भाषण देकर चले जाते हो मारी बात कौन सुनेगा इसी बात को लेकर वहां मौजूद पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश देशमुख व कोऑर्डिनेटर लल्लन बाबू ने कार्यकर्ताओं को धक्का देकर मंच से नीचे कर दिया और मारपीट शुरू कर दी और लोहे के डंडों से हमारी जमकर पिटाई की जिसके कारण हमारा एक साथी गंभीर घायल हो गया जिसे हम लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बहुजन समाज पार्टी में केवल पैसे के बल पर ही काम होता है पार्टी के शीर्ष नेताओं को केवल पैसा चाहिए और कुछ नहीं और कोऑर्डिनेटर होने दलाल खोरी कर रखी है।

वही जो भी इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा से बात की गई तो उनका कहना है मामला थाना हाथरस गेट का है यहां पर जनरली कोई मीटिंग चल रही थी जिसमें किसी विवाद के कारण दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बाइट- सचिन अम्बेडकर ( बसपा युवा कार्यकर्ता )
बाइट- सिद्धार्थ वर्मा। ( अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस )




प्रशांत कौशिक-
हाथरस- 9634433922,9720085190


Conclusion:हाथरस में रविवार को आयोजित बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई कुर्सियां फेंकी और लाठी डंडे चले जिसमें एक कार्यकर्ता गंभीर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्यवाही कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.