ETV Bharat / state

UP Municipal Election : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बोने, न्यायालय द्वारा निर्धारित समयावधि में होंगे निकाय चुनाव

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:49 PM IST

हाथरस में पहली बार पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी को भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में कोई आपत्तिजनक बात नहीं करनी चाहिए. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि निकाय चुनाव निर्धारित समयावधि में होंगे.

हाथरस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह
हाथरस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह

हाथरस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह

हाथरस: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मंगलवार को हाथरस आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायालय का जो आदेश है. उसी निर्धारित समय अवधि में निकाय चुनाव संपन्न होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में कोई ऐसी बात बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए. जिससे समाज में तनाव और टकराव पैदा हो.

हाथरस में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह
हाथरस में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह

चैधरी भूपेंद्र सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा साधु-संतों को आतंकवादी कहे जाने पर कहा कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ पर किसी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा अपना यह मत है कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में और किसी दूसरे के धार्मिक ग्रंथ के बारे में कोई आपत्तिजनक बात बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. जिससे समाज में तनाव और टकराव पैदा हो. वहीं, उन्होंने मौलाना द्वारा ओम अल्लाह एक ही नाम होने के सवाल को यह कहकर टाल दिया कि यह धार्मिक लोगों से जुड़ा विषय है, उस पर धार्मिक लोग जवाब दें.

हाथरस में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह
हाथरस में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह
एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत और संपर्क के आधार पर चलती है. अपनी बात हम जनता के बीच अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही पहुंचाते हैं. हमारी सरकारों ने नगरीय निकाय के क्षेत्र में जो-जो काम किए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचाया जा रहा है. हमारा संगठन परिवारभाव की तरह चलता है. संगठन की हमारी व्यवस्था है हमारी कोई निजी संपत्ति पार्टी नहीं है.
हम सब मिल बैठकर सामूहिक निर्णय सारे विषयों पर करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान में जो आरक्षण की व्यवस्था है उसी के साथ हम चुनाव लड़ेंगे. वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे लिए हमेशा कोई भी चुनाव चुनौती के रूप में होता है. पूरी तैयारी, पूरी ताकत के साथ भाजपा चुनाव लड़ती है. हम पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जाएंगे.


इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि रूटीन में पार्टी कार्यक्रम के प्रवास में जो चीजें होती हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, कोर ग्रुप के साथ बैठक, सांसद, विधायकों के साथ बैठक कर अपने संगठनात्मक गतिविधियों को जो हमारा कार्यक्रम अभियान चल रहा है. उनकी समीक्षा और आगे हमें क्या-क्या करना है उसकी चर्चा हम करते हैं. इसी क्रम में आज हाथरस में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की है. इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, हाथरस विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

यह भी पढे़ं:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का बस्ती में बड़ा बयान, सपा समेत पूरे विपक्ष को दी खुली चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.