ETV Bharat / state

हाथरस: शाम-ए-गजल में अल्ताफ राजा ने बांधा समा, झूम उठे दर्शक

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:16 AM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शाम-ए-गजल कार्यक्रम में हिस्सा लेने मशहूर गजल गायक अल्ताफ राजा आए. 'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे' जैसे हिट गजल गायक अल्ताफ राजा ने कहा कि दाऊजी के मेले में दूसरी बार अपना कार्यक्रम देने आया हूं. इसके लिये हाथरस की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं.

शाम-ए-गजल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अल्ताफ राजा ने मचाया धमाल

हाथरस: जिले में शुक्रवार को मेला श्री दाऊजी महाराज में शाम-ए-गजल के कार्यक्रम में शिरकत करने आये मशहूर गजल गयाक अल्ताफ राजा. अल्ताफ राजा सुपरहिट गजल गायक हैं और कई सारी बॉलीवुड फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं. तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे जैसी हिट गजल इन्होंने ही गाया हैं.

शाम-ए-गजल में अल्ताफ राजा ने बांधा समा

शाम-ए-गजल कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अल्ताफ राजा
हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में शाम-ए-गजल के कार्यक्रम में भाग लेने आए अल्ताफ राजा ने बताया कि उनकी एल्बम 'खून के बदले पत्थर खाना पड़ता है' जल्दी मार्केट में आने वाली है. विभिन्न चैनलों के संगीत के होने वाले कार्यक्रम में जजों के शुरुआती जजमेंट के बाद प्रतिभागी कलाकारों का परिणाम जनता के हवाले किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब एसएमएस का बिजनेस है. यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो खर्च कैसे निकलेगा और कमाई कैसे होगी.

कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को दिया संदेश
उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए संदेश दिया कि वह मेहनत करते रहें. एक दिन सफलता उन्हें जरूर मिलेगी. राजा ने बताया कि वह इन दिनों स्टेज शो के कार्यक्रमों को कर रहे हैं. 'इश्क और प्यार का मजा लीजिए', 'पहले तो कभी-कभी गम था', 'जा बेवफा जा' आदि उनके हिट गीत और गजल रहे हैं. दाऊजी के मेले में दूसरी बार अपना कार्यक्रम देने आए अल्ताफ राजा ने हाथरस की जनता का शुक्रिया अदा किया.

Intro:up_hat_02_altaf_raja_vis_or_bit_up10028
एंकर- तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे जैसी हिट गजल के गायक अल्ताफ राजा ने कहा है कि विभिन्न चैनलों पर म्यूजिक के होने वाले कार्यक्रम सुपर स्टार सिंगर हो गया फिर लिटिल चैंपियन इनके प्रतिभागियों की जीत हार के पीछे एस एम एस का बिजनेस होता है ।यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो खर्चे कैसे निकालेंगे और चैनल वालोकी कमाई कैसे होगी।


Body:वीओ1- हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में शाम-ए- गजल के कार्यक्रम में भाग लेने आए अल्ताफ राजा ने बताया कि उनकी एल्बम 'खून के बदले पत्थर खाना पड़ता है' जल्दी मार्केट में आने वाली है। विभिन्न चैनलों के संगीत के होने वाले कार्यक्रम में जजों के शुरुआती दौर के जजमेंट के बाद प्रतिभागी कलाकारों को संगीत से अनजान जनता के हवाले किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब एसएमएस का बिजनेस है।यदि वह ऐसा नहीं करेंगे तो खर्च कैसे निकलेंगे और कमाई कैसे होगी।उन्होंने इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए संदेश दिया कि वह मेहनत करते रहे एक दिन सफलता उन्हें जरूर मिलेगी ।श्री राजा ने बताया कि वह इन दिनों स्टेज शो के कार्यक्रमों को कर रहे हैं। उन्होंने बताया इश्क और प्यार का मजा लीजिए ,पहले तो कभी-कभी गम था जा बेवफा जा आदि उनके हिट गीत और गजल रहे हैं। दाऊजी के मेले में दूसरी बार अपना कार्यक्रम देने आए अल्ताफ राजा ने हाथरस की जनता का शुक्रिया अदा किया।
बाईट-अल्ताफ राजा


Conclusion:वीओ2- मेला पंडाल में उपस्थित लोगों ने भी शाम-ए-गजल के कार्यक्रम का जम कर लुत्फ उठाया।


अतुल नारायण
मो.9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.