ETV Bharat / state

हाथरस: डॉक्टरी परीक्षण के दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस के जिला अस्पताल में मारपीट का एक आरोपी डॉक्टरी परीक्षण के लिए लाया गया था. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. फरार अपराधी का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.

जिला अस्पताल.

हाथरस: मामला जिले के बागला संयुक्त जिला अस्पताल का है. जहां झगड़े व मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए लाया गया था. जब पुलिसकर्मी डॉक्टरी परीक्षण के दौरान कागजी कार्यवाही करने में व्यस्त थे, तभी मारपीट का एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.

पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार.
क्या है मामला-
  • जिले की कोतवाली सदर पुलिस आपस में झगड़ा व मारपीट कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई थी.
  • पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया गया था.
  • जिसके बाद आरोपियों का डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए 6 आरोपियों को 3 पुलिसकर्मियों के साथ जिला अस्पताल भेजा गया.
  • जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के आरोपियों को लाया गया.
  • डॉक्टरी परीक्षण होने के दौरान पुलिसकर्मी डॉक्टरी परीक्षण होने से संबंधित कागजी कार्यवाही में व्यस्त थे.
  • इसी दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया.

    ये भी पढ़ें- लूट की घटनाओं को बाबा के वेश में देता था अंजाम, चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोतवाली सदर से झगड़े के छह आरोपियों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में लाया गया. जहां पर 5 आरोपियों का डॉक्टरी परीक्षण हो गया था और सबसे अंतिम में एक आरोपी का डॉक्टरी परीक्षण हो रहा था, तभी कागजों पर अंगूठा निशानी लगाकर आरोपी एक तरफ खड़ा हो गया. हम लोग कागजी कार्यवाही कराने में लगे हुए थे और वह यहां से निकल गया, हम लोगों ने काफी ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला.
- अशोक कुमार, होमगार्ड, कोतवाली सदर

Intro:एंकर - हाथरस पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है बता दें कि कोतवाली सदर से झगड़े व मारपीट के छह आरोपियों को पुलिस द्वारा डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जब पुलिसकर्मी डॉक्टरी परीक्षण के दौरान कागजी कार्यवाही करने में व्यस्त थे तभी डॉक्टरी परीक्षण होने के दौरान मारपीट का एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। अपराधी के फरार होते ही पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए और पुलिसकर्मी फरार अपराधी को इधर-उधर खोजने लगे लेकिन फरार अपराधी का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।Body:वीओ- बता दें कि हाथरस के कोतवाली सदर पुलिस द्वारा आपस में झगड़ा व मारपीट कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया। जिसके बाद आरोपियों का डॉक्टरी परीक्षण कराने के लिए 6 आरोपियों को तीन पुलिसकर्मियों द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट के आरोपियों को ले जाया गया ।डॉक्टरी परीक्षण होने के दौरान जब पुलिसकर्मी डॉक्टरी परीक्षण होने से संबंधित कागजी कार्यवाही में लगे हुए थे तभी एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया। जब पुलिसकर्मियों को आरोपी के फरार होने की बात पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और पुलिसकर्मी इधर उधर आरोपी की तलाश में जुट गए लेकिन पुलिसकर्मियों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी, वहीं जब इस मामले में पुलिस के अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए हैं।

जब इस मामले में कोतवाली सदर से आरोपियों के साथ गए होमगार्ड अशोक से बात की तो उन्होंने बताया कोतवाली सदर से झगड़े के छह आरोपियों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर 5 आरोपियों का डॉक्टरी परीक्षण हो गया था और सबसे अंतिम में जिस आरोपी का डॉक्टरी परीक्षण हो रहा था तभी कागजों पर अंगूठा निशानी लगाकर आरोपी एक तरफ खड़ा हो गया हम लोग कागजी कार्यवाही कराने में लगे हुए थे और वह यहां से निकल गया हम लोगों ने काफी ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला।


बाइट - अशोक कुमार । ( होमगार्ड कोतवाली सदर हाथरस )Conclusion:कोतवाली सदर से डॉक्टरी परीक्षण के लिए लाया गया आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.