ETV Bharat / state

भाई के साथ साइकिल पर स्कूल जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला, सड़क पर घंटों हंगामा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 4:52 PM IST

हाथरस में स्कूल के लिए निकली छात्रा हादसे का शिकार (girl student accident victim) हो गई. छात्रा और उसका भाई साइकिल से जा रहे थे. हादसे के बाद आक्राेशित लोगों ने शव सड़क से हटाने से मना कर दिया. कहा कि प्रशासन पहले जर्जर सड़क (dilapidated road) ठीक कराए. लोगों ने यहां घंटों हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

हाथरस : हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के नगला चौबे नई बस्ती में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई. छात्रा अपने भाई के साथ साइकिल पर बैठकर स्कूल जा रही थी. माना जा रहा है कि सड़क जर्जर होने की वजह से साइकिल और ट्रैक्टर, दोनों असंतुलित हुए, जिस वजह से यह हादसा हो गया.

नौ साल की तमन्ना भाई से साथ निकली थी

ढकपुरा के रहने वाले संजय सैनी की 9 साल की बेटी तमन्ना सुरजोबाई बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. शुक्रवार को वह अपने 12 साल के भाई के साथ साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी. जब दोनों नगला चाबी नई बस्ती पहुंचे, तभी एक ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में भाई तो छिटककर दूर गिर गया, लेकिन तमन्ना ट्रैक्टर के ट्राली के पहिए के नीचे आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. क्योंकि हादसा गांव की नजदीक का हुआ था तो कुछ ही समय में तमाम लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

हाथरस में हादसे में छात्रा की मौत के बाद मौके पर जुटी भीड़.
हाथरस में हादसे में छात्रा की मौत के बाद मौके पर जुटी भीड़.

हादसे के बाद चार घंटे तक चला हंगामा

इकट्ठा हुए लोगों ने ट्रैक्टर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इन्हें रोक लिया. जर्जर सड़क ठीक करने की मांग को लेकर लोगों ने काफी देर तक शव को मौके से नहीं हटाने दिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर जैसे-तैसे मामला शांत हुआ. इस बीच करीब चार घंटे तक लोग शव लेकर लोग मौके जमे रहे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इधर छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एसएचओ सतेंद्र सिंह राघव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लिया है.

यह भी पढ़ें : Watch: हाथरस में चलती कार बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

यह भी पढ़ें : Accident in Hathras: लोडर ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी और बेटे की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.