ETV Bharat / state

हाथरस: गरीब बहनों के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर इस शख्स ने किया कुछ अनोखा

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 8:07 PM IST

उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के त्यौहार पर एक शख्स ने अपनी दुकान पर गरीब बहनों के लिए एक रुपये में जितने भाई, उतनी राखी की स्कीम चलाई है. राखी की इस स्कीम से गरीब बहनों का दिल जीत लिया है.

रक्षाबंधन के त्यौहार पर गरीब और असहाय बहनों के लिए एक रुपए में जितने भाई उतनी राखी.

हाथरस: पूरे भारतवर्ष में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के लिए प्यार का प्रतीक माना जाता है. इस त्योहार पर भाई बहन की कलाई पर राखी बांधकर भाई से अपनी रक्षा का वचन लेती है. रक्षाबंधन के त्योहार पर एक दुकानदार ने गरीब व जरूरतमंद बहनों के लिए एक सौगात दी है.

रक्षाबंधन के त्यौहार पर गरीब बहनों के लिए स्कीम चलाई है.

रक्षाबंधन पर गरीब बहनों के लिए उपहार-

  • रक्षाबंधन के इस विशेष त्योहार पर हाथरस के एक दुकानदार ने गरीब और जरूरतमंद बहनों के लिए एक सौगात दी है.
  • गांधी तिराहा स्थित मार्केट में दुकान करने वाले विनोद चौधरी समाजसेवी है.
  • विनोद चौधरी ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर गरीब और असहाय बहनों के लिए एक रुपये में जितने भाई उतनी राखी दी है.
  • एक राखी पिता की लंबी उम्र के लिए महिलाओं को फ्री दी जा रही है.
  • विनोद चौधरी ने दुकान पर सबसे पहले आने वाली 60 गरीब बहनों के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर राखियों के साथ साड़ी पर्स व रुमाल फ्री दिए हैं.
  • इस तरह की सौगात से विनोद चौधरी की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है.

रक्षाबंधन के त्योहार के उपलक्ष में मैंने गरीब बहनों के लिए जो बाजार से राखियां नहीं खरीद पाते हैं. उनके लिए त्योहार के उपलक्ष में एक रुपए में जितने भाई उतनी राखी मैंने दी है . जो दुकान पर आने वाली लगभग 60 गरीब बहनों को मैंने साड़ियां पर स्वर रुमाल दिए हैं और एक राखी पिता कि लंबी आयु के लिए बहनों को फ्री में दी गई है.
-विनोद चौधरी , दुकानदार, समाजसेवी

पढ़ें-गोरखपुर: सैनिक भाइयों को बहनो ने बांधी राखी, भाइयों ने दिया रक्षा का वचन

Intro:up_hat_01_this_person_did_something_unique_for_poor_sisters_on_rakshabandhan_pkg_7205410

एंकर- पूरे भारतवर्ष में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के लिए प्यार का प्रतीक माना जाता है इस त्यौहार पर भाई बहन की कलाई पर राखी बांधकर भाई से अपनी रक्षा का वचन लेती है वही ऐसे ही हाथरस में एक दुकानदार ने गरीब बहनों के लिए रक्षाबंधन के त्यौहार पर कुछ अनोखा किया है इस शख्स ने गरीब बहनों के लिए एक रुपए में जितने भाई उतनी राखी दे रहा है और एक राखी पिता की लंबी उम्र के लिए महिलाओं को फ्री दी जा रही है दुकान पर सबसे पहले आने वाली 60 महिलाओं के लिए इस शख्स ने फ्री में साड़ियां ,पर्स ,रुमाल आदि देकर उन गरीब महिलाओं के सपने पूरे किए हैं जो बाजार से महंगाई होने के कारण सामान नहीं खरीद पा रही हैं ऐसे में इस शख्स की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है।


Body:वीओ- रक्षाबंधन के इस विशेष त्यौहार पर हाथरस के एक दुकानदार ने गरीब व जरूरतमंद बहनों के लिए एक सौगात दी है
आपको बता दें कि हाथरस के गांधी तिराहा स्थित मार्केट में दुकान करने वाले विनोद चौधरी समाजसेवी है वही विनोद चौधरी ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर गरीब व असहाय बहनों के लिए एक रुपए में जितने भाई उतनी राखी दी है इतना ही नहीं विनोद चौधरी ने दुकान पर सबसे पहले आने वाली 60 गरीब बहनों के लिए रक्षाबंधन के त्यौहार पर राखियों के साथ साड़ी पर्स व रुमाल फ्री दिए हैं इस तरह की सौगात से विनोद चौधरी की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है।

जब समाजसेवी विनोद चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया की रक्षाबंधन के त्यौहार के उपलक्ष में मैंने गरीब बहनों के लिए जो बाजार से राखियां नहीं खरीद पाते हैं उनके लिए त्यौहार के उपलक्ष में एक रुपए में जितने भाई उतनी राखी मैंने दी है जो दुकान पर आने वाली लगभग 60 गरीब बहनों को मैंने साड़ियां पर स्वर रुमाल दिए हैं और एक राखी पिता कि लंबी आयु के लिए बहनों को फ्री में दी गई है।


बाइट- विनोद चौधरी ( दुकानदार, समाजसेवी)


Conclusion:हाथरस में रक्षाबंधन के त्यौहार पर एक शख्स ने अपनी दुकान पर गरीब बहनों के लिए एक रुपए में जितने भाई जितनी राखी की स्कीम चला कर गरीब बहनों का दिल जीत लिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.