ETV Bharat / state

तहसील प्रशासन के खिलाफ पटरी दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:15 AM IST

हरदोई में पटरी दुकानदारों ने डीएम कार्यालय पर तहसील प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने डीएम से दुकान न हटवानें की गुहार लगाई है.

पटरी दुकानदारों ने किया प्रदर्शन.
पटरी दुकानदारों ने किया प्रदर्शन.

हरदोई : जिले में सदर तहसील प्रशासन से नोटिस मिलने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे पटरी दुकानदारों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने जिलाधिकारी से दुकान न हटवाए जाने की गुहार लगाई है. दुकानदारों के मुताबिक काफी अरसे से वह लोग अपनी दुकानें संचालित करते चले आ रहे हैं. यही नहीं बैंक से लोन लेकर उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया है, लेकिन अब तहसील प्रशासन ने उन्हें हटाने के लिए नोटिस जारी किया है. जबकि वह लोग अतिक्रमण की सीमा में भी नहीं आते हैं. लिहाजा प्रशासन से उनकी मांग है कि उन्हें दुकानें रखने दी जाये, जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण होता रहे.

दरअसल जिले में टडियावां गांव में तहसीलदार सदर के आदेश पर 50 से अधिक पटरी दुकानदारों को दुकानें हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है. वहीं अब इस प्रशासनिक कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद 50 की संख्या में दुकानदार कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. यहां दुकानदारों ने डीएम से दुकानें न हटाए जाने की गुहार लगाई है.

दुकानदारों ने कहा कि कोरोना काल में वह लोग बर्बाद हो चुके हैं. जैसे-तैसे करके सड़क किनारे दुकानें लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. कई दुकानदारों ने बैंक से कर्ज लेकर अपनी दुकानें रखी हैं, लेकिन तहसीलदार सदर ने सभी को सड़क किनारे से हटाने के लिए फरमान जारी कर दिया गया है. वहीं अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार सड़क से 30 मीटर दूर दुकान लगाते हैं, ताकि किसी को भी दिक्कत न हो, ऐसे में दुकानें हटने से उनकी आमदनी का जरिया भी खत्म हो जाएगा.

इस बारे में भुट्टो मियां ने बताया कि तहसीलदार सदर ने टडियावां गांव में पटरी दुकानदारों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है. इसको लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की गई है. इस दौरान जिलाधिकारी ने जांच कराने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.