ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में घायल बीजेपी बूथ अध्यक्ष की उपचार के दौरान मौत

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:12 PM IST

जमीनी विवाद में बीजेपी बूथ अध्यक्ष की हुई थी पिटाई.
जमीनी विवाद में बीजेपी बूथ अध्यक्ष की हुई थी पिटाई.

हरदोई जिले में जमीनी विवाद में छह दिन पहले घायल हुए बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है.

हरदोई: जिले में छह दिन पूर्व दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया था. इस दौरान पिटाई से घायल हुए बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की उपचार के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि बीजेपी बूथ अध्यक्ष के परिवार के लोगों ने उनके घर में सोमवार देर रात आगजनी की, जिसमें छप्पर और एक ट्रैक्टर जल गया है.

जानकारी देते भाजपा जिलाध्यक्ष.

पुलिस ने पूर्व में आरोपी पक्ष की तहरीर पर बीजेपी बूथ अध्यक्ष और उनके परिवार पर भी मारपीट का मामला दर्ज किया था. वहीं अब बीजेपी बूथ अध्यक्ष की मौत के बाद दूसरे पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज कर किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल, संडीला कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव में जमीनी विवाद को लेकर बीजेपी के बूथ अध्यक्ष रामचंद्र और उनके परिवार की गांव के ही राजेंद्र और सुरेंद्र के साथ 13 जनवरी की रात मारपीट हुई थी, जिसमें बीजेपी बूथ अध्यक्ष रामचंद्र को गंभीर चोटें आईं थी. उनको गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया था, जहां रामचंद्र की सोमवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई.

बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की मौत की खबर के बाद आरोपी पक्ष का आरोप है कि मृतक पक्ष के लोगों ने उनके घर में छप्पर और ट्रैक्टर में आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है.

बीजेपी बूथ अध्यक्ष रामचंद्र की मौत के बाद दूसरे पक्ष के राजेंद्र और सुरेंद्र सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जबकि राजेंद्र और सुरेंद्र की तरफ से भी पूर्व में ही बीजेपी के बूथ अध्यक्ष और उनके परिवार के ऊपर मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था. बूथ अध्यक्ष की हत्या में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. साथ ही आगजनी की घटना की भी पुलिस जांच कर रही है.

संडीला कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष रामचंद्र और उनके परिवार का गांव के ही लोगों से विवाद हुआ था. मामले में गंभीर रूप से घायल रामचंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई. पूर्व में आरोपी पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था. मृतक पक्ष की ओर से इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.