ETV Bharat / state

हरदोई: बिजली कटौती से परेशान लोगों ने डीएम आवास का किया घेराव

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बिजली कटौती के चलते नाराज स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. इससे नाराज लोगों ने डीएम आवास का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिजली के लिए सड़क पर उतरे लोग

हरदोईः जिले में बिजली कटौती से नाराज लोगों ने डीएम आवास का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की . मामले की सूचना पाकर बिजली विभाग और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने का प्रयास किया. बिजली की सप्लाई चालू होने के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.

बिजली कटौती से परेशान लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन.

क्या है पूरा मामला-

  • बिजली न आने से नाराज लोगों ने जिलाधिकारी आवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया.
  • लोगों का कहना है कि आशा नगर मोहल्ले में अक्सर बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहती है.
  • लोकल फॉल्ट बताकर रोजाना बिजली कटौती की जाती है.
  • रात में भी बिजली सप्लाई नहीं चालू हुई, इससे नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
  • मामले की सूचना पर आनन-फानन में बिजली विभाग और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे.
  • बिजली की सप्लाई चालू होने के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.

शहरी इलाके और आशा नगर मोहल्ले में अक्सर बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहती है. यहां लोकल फॉल्ट बताकर रोजाना बिजली कटौती की जाती है.
-अलौकिक मिश्रा, स्थानीय

अक्सर बिजली सप्लाई की समस्या बनी रहती है. लोगों की समस्याएं सुनकर समझा-बुझाकर भेज दिया गया है और बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है.
-राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता

Intro:स्लग--हरदोई में बिजली के लिए हाहाकार सड़क पर उतरे लोग डीएम आवास घेरा

एंकर--हरदोई में बिजली कटौती के चलते नाराज इलाके के लोग सड़क पर उतर आए लोगों ने डीएम आवास का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही गुस्साए लोगों ने चौराहे का चक्का जाम कर दिया हालांकि विभागीय अफसर विद्युत व्यवस्था की सप्लाई चालू करवाने और विद्युत आपूर्ति सुधरवाने के निर्देश दिए हैं।


Body:vo-- सड़क पर आंदोलन की यह तस्वीरें हरदोई जिले के जिलाधिकारी आवास के सामने और सिनेमा चौराहे की है जहां घरों में बिजली ना आने से नाराज लोग सड़क पर उतर आए हैं और आंदोलन कर रहे हैं लोगों का कहना है कि शहरी इलाके और आशा नगर मोहल्ले में अक्सर बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहती है और लोकल फाल्ट बता कर रोजाना विद्युत कटौती की जाती है रात में भी विद्युत सप्लाई नहीं चालू हुई लिहाजा आज इलाके के लोग सड़क पर उतर आए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया मामले की सूचना से हड़कंप मच गया आनन-फानन में बिजली विभाग और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया बुझाया काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद अंततः विद्युत सप्लाई चालू होने के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ और लोगों ने अपना आंदोलन खत्म किया हालांकि इस दौरान बिजली विभाग के अफसर लोगों को समझाने बुझाने में जुटे रहे।

बाइट-- अलौकिक मिश्रा स्थानीय
बाइट-- राकेश कुमार अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग


Conclusion:voc--इस बारे में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि लोगों के घरों में अक्सर विद्युत सप्लाई की समस्या बनी रहती है इसकी वजह से लोग सड़कों पर उतर आए थे लोगों को समझा बुझा दिया गया है उन्हें रवाना कर दिया गया है और विद्युत सप्लाई चालू कर दी गई है।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.