ETV Bharat / state

'नमामि गंगे' के तर्ज पर 'निर्मल गंगा' अभियान, 2026 तक गंगा को निर्मल बनाने का है संकल्प

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 4:08 AM IST

हरदोई जिले में नमामि गंगे की तर्ज पर निर्मल गंगा अभियान गायत्री परिवार द्वारा चलाया जा रहा है. इस संगठन का उद्देश्य 2026 तक गंगा को निर्मल करना है.

etv bharat
'नमामि गंगे' के तर्ज पर 'निर्मल गंगा' अभियान

हरदोई: मां गंगा की सफाई के लिये सरकार ने नमामि गंगे अभियान की शुरुआत की है और गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है. सरकार के इसी प्रयास को सफल बनाने का काम स्वयं समूह के सेवक भी कर रहे हैं. करीब दस हजार की संख्या में मौजूद इन स्वयं सेवकों ने हरिद्वार से लेकर कानपुर तक गंगा की सफाई का बीड़ा 2013 से उठाया है.

'नमामि गंगे' की तर्ज पर 'निर्मल गंगा' अभियान.

इस संगठन ने 2026 तक गंगा को निर्मल करने का प्रण लिया है. यह संगठन सभी जिलों में साइकिलों पर निकलते हैं और गंगा की सफाई कर लोगों को गंगा की निर्मलता को बरकरार रखने के लिए जागरुक करते हैं.

'नमामि गंगा' की भांति ही चल रहा 'निर्मल गंगा अभियान' अखिल विश्व गायित्री परिवार के द्वारा चलाया जा रहा है. इस परिवार के लोग 2013 से हर अमावस्या व पूर्णिमा को गंगा की सफाई का अभियान चला रहे हैं. जिले के राजघाट सहित अन्य दस घाटों पर इस अभियान को चलाया जाता है. वहीं इसके लिए इन स्वयं सेवकों का समूह किसी भी प्रकार का कोई अनुदान या सरकारी मदद की अपेक्षा नहीं करता.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई।9919941250

एंकर--देश मे बहने वाली पवन गंगा की सफाई को जहां सरकार ने नमामि गंगे अभियान की शुरुआत की है और गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है।तो इसके अलावा अन्य तमाम लोग मौजूद हैं जो गंगा की अविरलता को बरकरार रखने के लिये सफाई अभियान व जागरूकता अभियान चलाने का काम कर रहे हैं।सौ दो सौ नहीं बल्कि इन स्वयं सेवकों के समूह में दसों हज़ार लोग शामिल हैं।जो हरिद्वार से लेकर कानपुर तक गंगा की सफाई का बीड़ा 2013 से उठाए हुए हैं और 2026 तक गंगा को निर्मल करने का प्रण लिए हुए हैं।तो सभी जिलों में संगठन के माध्यम से सैकड़ो की संख्या में इस संगठन के लोग साइकिलों पर निकलते हैं और गंगा की सफाई कर लोगों को गंगा की निर्मलता को बरकरार रखने के लिए उनमें जागरूकता का प्रसार करते हैं।


Body:वीओ--1--नमामि गंगे की भांति ही चल रहा निर्मल गंगा अभियान अखिल विश्व गायित्री परिवार के द्वारा चलाया जा रहा है।हरिद्वार के इस परिवार में करीब दस हज़ार स्वयं सेवक शामिल हैं।इस परिवार के लोग 2013 से हर अमावस्या व पूर्णिमा को गंगा की सफाई का ये अभियान चला रहे हैं।जिले के राजघाट सहित अन्य दस घाटों पर इस अभियान को चलाया जाता है।वहीं इसके लिए इन स्वयं सेवकों का समूह किसी भी प्रकार का कोई अनुदान या सरकारी मदद की अपेक्षा नहीं करता और अपने निजी प्रयासों से ही इस अभियान के प्रति संकल्पित है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--अखिल विश्व गायित्री परिवार के हरदोई टोली के अध्यक्ष डॉ नरेश त्रिपाठी ने जानकारी दी की इस अभियान की शुरुआत पाँच चरणों के बाद होती है।पहले ये लोग सर्वे करते हैं।फिर कथा व्यथा के माध्यम से लोगों को गंगा के महत्व व इसकी निर्मलता की जानकारी दी जाती है और उनमें जागरूकता का प्रसार किया जाता है।तो तीसरे चरण में पूरे देश मे अमृत कलश यात्रा निकाल कर जन जागरण अभियान को चलाया गया।जिसमें स्कूलों में जाकर बच्चों को पम्पलेट बांट कर उन्हें जागरूक किया गया कि घर का गंदा कचरा व मूर्ति और अन्य चीजों को गंगा में प्रवाहित न करें।इसके लिए पास में किसी गढ्ढे को खोद कर उसी में सारा कचरा एकत्रित करें।उन्होंने जानकारी दी कि इस गायित्री परिवार नव गंगा को पांच भागों में बांटा है।गंगोत्री से गंगा सागर तक बहने वाली निर्मल गंगा की सफाई 2026 तक करने का जिम्मा इस गायित्री परिवार ने लिया है।वहीं चौथे चरण में सफाई अभियान को चलाया जा रहा है।सुनिए उन्हीं की जुबानी।

बाईट--डॉ नरेश त्रिपाठी--अध्यक्ष हरदोई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.