ETV Bharat / state

हरदोई: स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 3:42 PM IST

हरदोई में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शौचाल में गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने मरीजों और उनके परिवार वालों से मुलाकात की और स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जाना.

hardoi
जिला अस्पताल का अतुल गर्ग ने किया निरीक्षण.

हरदोई: जिले में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान शौचालयों में गंदगी देखकर मंत्री ने नाराजगी जताई. वहीं कई विभाग बंद होने की सूचना शासन को न भेजे जाने से स्वास्थ्य मंत्री नाखुश दिखे. अपने एक घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से हालचाल लिया, जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मीटिंग की.

अस्पताल में साफ-सफाई और व्यवस्थाएं संचालित कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए. हालांकि, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त बताया. वहीं भविष्य में साफ-सफाई को लेकर सुधार की उम्मीद जताई है.

जिला अस्पताल का अतुल गर्ग ने किया निरीक्षण.

जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में संचालित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन का हाल जानने के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम जिला अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने जनरल वार्ड और सर्जिकल वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने जताई नाराजगी
शौचालय में गंदगी देखकर भड़के राज्यमंत्री ने सीएमओ को साफ-सफाई के निर्देश दिए. अल्ट्रासाउंड और रेडियोलोजी विभाग बंद होने के बारे में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी हासिल की. इसकी सूचना क शासन को न भेजे जाने से उन्होंने नाराजगी जताई. हालांकि, अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर उन्होंने संतोष जताया. साथ ही साफ-सफाई को लेकर निर्देशित किया और भविष्य में साफ-सफाई का ध्यान रखे जाने की उम्मीद जताई है.

कमियों में सुधार करने के दिए गए निर्देश
इस बारे में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि कोरोना संक्रमण का असर पूरे विश्व, भारत और उत्तर प्रदेश में हुआ है. ऐसे में अस्पतालों में अन्य मरीजों को मिलने वाली सुविधा और इलाज को लेकर निरीक्षण किया गया है. इस दौरान करीब 80 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 50 मरीजों और उनके तीमारदारों से स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने मुलाकात की और उनका हालचाल लिया है. सभी ने संचालित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की बात कही है. साफ-सफाई को लेकर कमियां मिली हैं, जिस बारे में सीएमओ को निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.