ETV Bharat / state

खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन की गई जान

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 11:57 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 6:32 AM IST

हरदोई में देर रात हुआ हादसा
हरदोई में देर रात हुआ हादसा

23:55 December 07

हरदोई में देर रात हुए हादसे में 5 लोग घायल हैं, जबकि चालक समेत 3 की मौत हो गई है. सभी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर शाहजहांपुर वापस लौट रहे थे.

हरदोई में देर रात हुआ हादसा

हरदोई: खड़े ट्रक में कार घुसने से 3 लोगों की जान चली गई. शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई- शाहजहांपुर मार्ग पर नालंदा स्कूल के पास यह हादसा हुआ है. कार सवार लखनऊ के मलिहाबाद से किसी शादी में शामिल होकर वापस शाहजहांपुर जा रहे थे. हादसा सोमवार की देर रात का है. सड़क किनारे खड़ी ट्रक चालक को नहीं दिखी और तेज रफ्तार जाइलो खड़े ट्रक में जा घुसी. 

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी. सड़क हादसे में जायलो कार में सवार ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं, जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

रफ्तार के कहर का यह दर्दनाक हादसा शाहबाद कोतवाली इलाके में हरदोई-शाहजहांपुर रोड पर उधरनपुर गांव के पास हुआ. सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था. लखनऊ की तरफ से शाहजहांपुर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी तेज थी की जाइलो कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार शाहजहांपुर जिले के कटराबाजार के रहने वाले देवेंद्र, सुनील और अखिलेश तीन की मौत हो गई. इनमें एक कार चालक भी है, जबकि सड़क हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों में आशीष, दिनेश, शिवम, आकाश और छोटेलाल को घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में किसी तरह निकलवा कर अस्पताल भेजा है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर गया है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.