ETV Bharat / state

जिलाधिकारी हुए नाराज तो एडीओ का वेतन रोका, सफाईकर्मी को निलंबित करने के आदेश

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 8:07 PM IST

हरदोई जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण
हरदोई जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

हरदोई के जिलाधिकारी ने गुरुवार को बावन विकास खंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने एडीओ कृषि का वेतन रोक दिया. रास्ते में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मी को निलंबित करने के निर्देश भी दिए.

हरदोई: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज गुरुवार को बावन विकास खंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की उपस्थिति, जीपीएफ पास बुक आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित लेखाकार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पास बुक एवं पत्रावली अपडेट रखने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कई खामियां मिलीं. इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग लिया.

अव्यवस्थाएं देख नाराज हुए जिलाधिकारी
ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान एडीओ समाज कल्याण की अनुपस्थित और एडीओ कृषि द्वारा कार्य में लापरवाही करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने दोनों का वेतन रोकने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि आज शाम तक पूर्ण पत्रावली न उपलब्ध कराने पर दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि विकास खंड बावन का औचक निरीक्षण किया गया है. रास्ते में साफ सफाई नहीं मिलने पर उन्होंने सफाईकर्मी को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं. विकासखंड में पत्रावली का गहन अध्ययन किया गया. एडीओ कृषि और समाज कल्याण को सही जानकारी न देने पर अग्रिम आदेशों तक उनका वेतन रोक दिया गया है. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.