ETV Bharat / state

दबंगों की गिरफ्तारी न होने से नाराज एआरटीओ कर्मचारी हड़ताल पर

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 4:21 AM IST

एआरटीओ कार्यालय परिसर
एआरटीओ कार्यालय परिसर

हरदोई में पीड़ित आरआई विकास यादव ने मारपीट करने वाले आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ कार्यवाही न होने से परेशान होकर संभागीय निरीक्षक संघ को पत्र लिखा है. साथ ही मदद की मांग की है. वहीं, एआरटीओ दीपक शाह ने एसपी से मुलाकात कर मामले में कार्यवाही के लिए बात की. एआरटीओ ने बताया कि एसपी ने सख्त कार्यवाई की बात कही है.

हरदोई : एआरटीओ कार्यालय परिसर में शनिवार दोपहर वाहनों की फिटनेस जांच कर रहे आरआई संभागीय निरीक्षक के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद दबंगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इससे नाराज कर्मी काली पट्टी बांधकर एआरटीओ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर चले गए.

दबंगों की गिरफ्तारी न होने से नाराज एआरटीओ ऑफिस के कर्मचारी हड़ताल पर

एआरटीओ दीपक शाह ने की एसपी से मुलाकात

पीड़ित आरआई विकास यादव ने मारपीट करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ कार्यवाही न होने से परेशान होकर संभागीय निरीक्षक संघ को पत्र लिखा है. साथ ही मदद की मांग की है. वहीं, एआरटीओ दीपक शाह ने एसपी से मुलाकात कर मामले में कार्यवाही के लिए बात की. एआरटीओ ने बताया कि एसपी ने सख्त कार्यवाई की बात कही है. दरअसल, आरआई विकास यादव शनिवार की दोपहर एआरटीओ ग्राउंड में खड़े वाहनों का फिटनेस जांच रहे थे.

यह भी पढ़ें : हरदोई में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने वाले दो शिक्षक बर्खास्त

पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा लिखाया

आरआई व वहां मौजूद कर्मियों के अनुसार, इसी बीच वहां आए बाबा मंदिर निवासी आदर्श मिश्रा किसी बात को लेकर आरआई से बहस करने लगा. विरोध करने पर आदर्श व उसके पिता ओमकांत मिश्रा ने आरआई के साथ मारपीट की. लिपिक अशोक वर्मा, कार्तिकेय गौतम, जावेद, विनीत सिंह व अनुज वाजपेयी ने आरआई को बचाया. एआरआरटीओ प्रशासन दीपक शाह व आरआई विकास यादव ने यह पुलिस को बताई. एआरटीओ के साथ कोतवाली पहुंचे आरआई विकास यादव ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा लिखाया.

एसपी ने कही सख्त कार्यवाही की बात

लेकिन अभी तक गिरफ्तारी न होने से कर्मचारी नाराज है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी और कार्यवाही नहीं की जाती, वह लोग हड़ताल पर रहेंगे. वहीं, एआरटीओ दीपक शाह ने एसपी से मुलाकात कर मामले में कार्यवाही के लिए बात की. एआरटीओ ने बताया कि एसपी ने सख्त कार्यवाही की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.