ETV Bharat / state

हरदोई : बाइक नहीं मिली तो दे दिया तीन तलाक

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 9:58 PM IST

मोदी सरकार के तीन तलाक कानून पास करवाने के बावजूद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. मामला है उत्तर प्रदेश के हरदोई में जहां एक पति को दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया है.

दहेज के लिए महिला को दिया तलाक

हरदोई: भारत में तीन तलाक का कानून पास होने के बाद भी इससे जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यूपी के हरदोई में एक महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता एसपी के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की, एसपी ने मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

दहेज के लिए महिला को दिया तलाक

मामला तीन तलाक का:

  • महिला अफसाना का निकाह 10 जून 2019 को कोतवाली कछौना इलाके के कमालपुर निवासी नौशाद के साथ हुआ था.
  • ससुराल के लोग लगातार बाइक की मांग करते और प्रताड़ित किया करते थे.
  • महिला के पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था.

दहेज की मांग को लेकर उसके पति अपने अन्य परिजनों के साथ उसको 18 अगस्त को गाड़ी में बैठाकर लाये और मारापीटा. पति तीन बार तलाक देकर चला गया.

अफसाना, पीड़िता

एक महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है.और कार्रवाई की मांग की है. मामले की में जांच की जा रही है.
अखिलेश राजन, सीओ

Intro:एंकर-तीन तलाक का कानून पास होने के बाद भी हरदोई में तीन तलाक के मामले सामने आ रहे है।एक महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए तीन बार तलाक देने का आरोप लगाया है।पीड़िता एसपी के पास पहुंची और मामले में कार्यवाई की मांग की।एसपी ने मामले की जांच व कार्यवाई के आदेश महिला एसओ को दिए है।
Body:
वीओ-1
एसपी के पास पहुंची महिला अफसाना ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका निकाह 10 जून 2019 को कोतवाली कछौना इलाके के कमालपुर निवासी नौशाद पुत्र शमशाद के साथ हुआ था।आरोप है कि उसके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था लेकिन ससुरालीजन उससे बाइक की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया करते थे।और इसी मांग को लेकर उसको मारा पीटा भी जाता था।
Conclusion:
वीओ-2
महिला का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसके पति अपने अन्य परिजनों के साथ उसको 18 अगस्त को गाड़ी में बैठाकर लाये और मारापीटा तथा उसे उसके मायके कोतवाली देहात के तकिया के पास छोडक़र तीन बार तलाक देकर चला गया।सीओ बघौली अखिलेश राजन ने बताया कि मामले में महिला एसओ को जांच व कार्यवाई के आदेश दिए गए है।
विजुअल
बाइट-अफसाना पीड़िता
बाइट-अखिलेश राजन सीओ बघौली
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.