ETV Bharat / state

हरदोई: जिला महिला अस्पताल में लगा गंदगी का अंबार, प्रशासन ने दिए सफाई के निर्देश

author img

By

Published : May 29, 2020, 5:41 AM IST

यूपी के हरदोई में जिला महिला अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा है. मरीजों को गंदगी भरे माहौल में रहना पड़ रहा है. इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने अस्पताल में साफ-सफाई के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है.

हरदोई समाचार.
अस्पताल में गंदगी.

हरदोई: केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर गंभीर हैं. इसके बावजूद भी जिला महिला अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा है. मरीजों को गंदगी भरे माहौल में रहना पड़ रहा है. जिला महिला अस्पताल में गंदगी का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को साफ-सफाई रखने के लिए निर्देश दिया है.

जिला महिला अस्पताल परिसर में हर तरफ गंदगी ही गंदगी बिखरी पड़ी है. जिला महिला अस्पताल पर सैकड़ों लोगों की सेहत संवारने का जिम्मा है. वहीं गंदगी का आलम यह है कि पीपीई सूट को भी पहनने वाले लोग पैरों में पहनने वाला कवर छोड़ देते हैं. वार्ड के अंदर और बाहर गंदगी है. जहां तीमारदारों और मरीजों को गंदगी भरे माहौल में रहना पड़ता है. जिला महिला अस्पताल में साफ-सफाई के लिए 12 सफाईकर्मी मौजूद हैं. बावजूद इसके लापरवाही के चलते स्वच्छता मिशन को करारा झटका लग रहा है. समय-समय पर स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक किया जाता है, लेकिन अस्पताल में साफ-सफाई नहीं हो रही है.

इस मामले में प्रशासनिक अफसरों ने अस्पताल में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई के लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया है. साफ-सफाई हमारी प्राथमिकता है. इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरतने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.