ETV Bharat / state

हरदोईः विदेश से आए 5 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर कराई जा रही स्क्रीनिंग

author img

By

Published : Mar 5, 2020, 1:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में विदेश से आए 5 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, जिसमें 2 लोग खतरे से बाहर हैं और 3 लोगों पर स्वास्थ्य महकमा निगरानी रख रहा है. वहीं कोरोना वायरस के चलते जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

etv bharat
5 लोगों की कराई जा रही कोरोना वायरस की जांच.

हरदोईः पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर फैली दहशत के बीच जिले में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे ने जिला अस्पताल परिसर में 10 वार्ड का एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया है. दरअसल जिले में विगत दिनों कई देशों से आए 5 लोगों की स्वास्थ्य महकमे द्वारा स्क्रीनिंग कराई जा रही है. हालांकि अभी तक विदेश से आए सभी पांच लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि दो लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बाहर बताया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट जारी
जिले में कोरोना वायरस को लेकर जारी हुए अलर्ट के बाद स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके तहत जिला अस्पताल परिसर में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही स्वास्थ्य महकमा लगातार चौकसी बरत रहा है.

5 लोगों की कराई जा रही कोरोना वायरस की जांच.

इसे भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर: कोरोना के खौफ से पोल्ट्री उद्योग पर पड़ा असर

दो व्यक्ति कोरोना वायरस के खतरे से बाहर
विगत दिनों एक व्यक्ति चीन, एक साउथ कोरिया, एक थाईलैंड और दो मुस्लिम देशों से लोग जिले में आए थे. विदेश से लौटे इन 5 लोगों की स्वास्थ्य महकमे की ओर से लगातार निगरानी कराई जा रही है, जिनमें दो व्यक्ति कोरोना वायरस के खतरे से बाहर बताए गए हैं, जबकि जनपद में वर्तमान समय में मौजूद 3 लोगों पर स्वास्थ्य महकमा निगरानी रख रहा है.

हाथ न मिलाकर नमस्ते करने की सलाह
किसी भी मरीज के पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य महकमा आइसोलेशन वार्ड में उसे भर्ती कराएगा. इसके लिए जिला अस्पताल में पर्याप्त संख्या में मास्क उपलब्ध है. कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज को अलग बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. इस बारे में स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने लोगों को हाथ न मिलाकर नमस्ते करने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.