ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक बोले- पंचायत चुनाव में साम-दाम, दंड-भेद की नीति अपनाएं प्रत्याशी

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 8:12 PM IST

बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश
बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश

यूपी के हरदोई में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने साम-दाम, दंड-भेद अपनाकर चुनाव जीतने की बात कही है. भाजपा विधायक ने कहा कि बीजेपी के झंडे के साथ डंडा लेकर चलो तभी जीत पाओगे.

हरदोईः पंचायत चुनाव के बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन से पहले रविवार को मंच से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने साम-दाम, दंड-भेद अपनाकर चुनाव जीतने की बात कही है. भाजपा विधायक ने कहा कि झंडे के साथ डंडा लेकर चलो तभी जीत पाओगे. भाजपा विधायक के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, हालांकि भाजपा नेताओं ने इसे महज एक कहावत बताया है. भाजपा विधायक के इस बयान को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. हालांकि भाजपा नेताओं ने इसे महज एक कहावत बताया है.

बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश.

बीजेपी का झंडा और डंडा मजबूत रखें
बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन से पहले संगठन ने अपने विधायकों की मौजूदगी में प्रत्याशियों में जोश भरने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यकम में अपने बयानों से अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले बीजेपी से गोपामऊ विधानसभा के विधायक श्याम प्रकाश ने खुले मंच से झंडे के साथ डंडा लेकर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह पंचायत चुनाव जीतना है. विधायक ने कहा कि सभी प्रत्याशी साम-दाम, दंड-भेद के साथ कुछ भी करके जीत हासिल करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी का झंडा और डंडा मजबूत रखें.

विधायक का बयान सिर्फ एक कहावतः सौरभ मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकारों ने पंचायतों में आने वाले पैसे को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया है. उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम की मंशा के अनुरूप पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि पंचायतों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे और काम करेंगे. भाजपा विधायक के बयान पर उन्होंने कहा कि यह महज एक कहावत है और इसको कहावत की तरह ही लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें-भाजपा के नेताओं ने जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों को दिए जीत के मंत्र

नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा
पार्टी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा टिकट ना मिलने पर सोशल मीडिया पर जताई जा रही नाराजगी को लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुछ कार्यकर्ता नाराज हैं, लेकिन वह सब भारतीय जनता पार्टी के अनुशासित समर्पित कार्यकर्ता है. सभी लोग मिलकर इन कार्यकर्ताओं को मना लेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत जिले की 71 सीटों पर जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत दर्ज करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.