ETV Bharat / state

बाइक सवार पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौत

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:45 PM IST

हरदोई जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई. दरअसल बाइक सवार पिता अपनी बेटी की शादी का रिश्ता पक्का करवाने के लिए बेटे और बेटी के साथ जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत.
सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत.

हरदोईः जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. दरअसल बाइक सवार पिता अपनी बेटी की शादी का रिश्ता पक्का करवाने के लिए बेटे और बेटी के साथ जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में बेटा घायल हो गया, मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, बेटा घायल
सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. दरअसल कोतवाली मल्लावां इलाके के जरेरा गांव के रहने वाले बाबूराम (60) अपनी बेटी रामगुनी (20) की शादी का रिश्ता पक्का करवाने के लिए अपने बेटे रामप्रताप के साथ कस्बा बिलग्राम जा रहे थे. जहां कस्बे के मंशानाथ मंदिर में वर पक्ष के लोग भी आने वाले थे.

अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा
तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी बिलग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्नौज-बिलग्राम मार्ग पर आईटीआई कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामप्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल रामप्रताप को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश में जुटी है.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव का कहना है कि कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र में कन्नौज बिलग्राम मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.