ETV Bharat / state

केमिकल फैक्ट्री में 13 लोगों की मौत : यूपीएसआईडीसी का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 6:50 PM IST

हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे में 13 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने UPSIDC के असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया है. UPSIDC के असिस्टेंट मैनेजर धीरज मिश्रा पर रिश्वत लेकर फर्जी रिपोर्ट लगाने का आरोप है.

यूपीएसआईडीसी का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार
यूपीएसआईडीसी का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

हापुड़ : जिले में केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. इस मामले में बुधवार को पुलिस ने उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) के असिस्टेंट मैनेजर धीरज मिश्रा को गिरफ्तार किया है. UPSIDC के असिस्टेंट मैनेजर धीरज मिश्रा पर रिश्वत लेकर फर्जी रिपोर्ट लगाने का आरोप है.

असिस्टेंट मैनेजर धीरज पर फैक्ट्री में अवैध रूप से चल रहे कार्य को छिपाने का भी आरोप है. धौलाना तहसीलदार ने यह मुकदमा दर्ज कराया था. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि 4 जून को धौलाना थाना क्षेत्र के UPSIDC क्षेत्र में एक फैक्ट्री में दुर्घटना हुई थी. UPSIDC क्षेत्र में रूही इंडस्ट्रीज के नाम से एक फैक्ट्री चल रही है. उस फैक्ट्री में अवैध रूप से प्लास्टिक के बैलेट बन रहे थे. धौलाना तहसीलदार ने इस संबंध में UPSIDC के असिस्टेंट मैनेजर धीरज मिश्रा के खिलाफ तहरीर दी थी.

एसपी दीपक भूकर

तहरीर में UPSIDC के असिस्टेंट मैनेजर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने रूही इंडस्ट्रीज के नाम चल रही फैक्ट्री से रिश्वत लेकर एक फर्जी रिपोर्ट बनाई है. फैक्ट्री के अंदर वास्तम में जो कार्य चल रहा है, उसका जिक्र रिपोर्ट में नहीं किया गया है. रिपोर्ट में कई जरूरी तथ्य छिपाए गए हैं. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि 4 जून को हापुड़ जिले में एक केमिकल की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 19 लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश के बाद UPSIDC क्षेत्र में लगातार जांच की जा रही है. जांच में बिना मनकों के चल रही फैक्ट्रियां मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 की मौत, 19 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.