ETV Bharat / state

police encounter in Hapur: एक लाख के इनामी बदमाश ने पुलिस पर बरसाई गोलियां, मुठभेड़ में हुआ घायल

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:49 PM IST

हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में लाखन सिंह हत्याकांड में वांछित चल रहा इनामी बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

police encounter in Hapur
police encounter in Hapur

हापुड़: जनपद में शनिवार को पुलिस और एक लाख के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश को पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी कचहरी के बाहर हुए लाखन हत्याकांड में वांछित चल रहा था. बदमाश के पास पुलिस को एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं.

जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी की टीम की इनामी बदमाश शुभम उर्फ शिवम पंडित की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश शिवम पंडि़त ने पुलिस की गाड़ी पर गोली लगाई. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली इनामी बदमाश के पैर में लगी. घायल बदमाश शिवम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश 29 जनवरी को हापुड़ पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारे गए बदमाश मनोज भाटी का साथी है. इस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. बदमाश शिवम पंडित पर करीब 12 मुकदमें दर्ज हैं.घायल बदमाश 16 अगस्त 2022 को जनपद हापुड़ के हापुड़ कचहरी के बाहर हरियाणा से पेशी पर आए लाखन सिंह नाम के कैदी की हत्या में वांछित चल रहा था. लाखन हत्याकांड में आरोपी इनामी बदमाश मनोज भाटी को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है.

इस पूरे मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस को एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि अगस्त के महीने में कचहरी के बाहर हुए लाखन हत्याकांड में वांछित चल रहा आरोपी शुभम उर्फ शिवम पंडित अपने किसी साथी से मिलने आ रहा है. पुलिस ने उसकी घेराबंदी पहले से ही कर रखी थी, जैसे ही पुलिस ने उसको पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश रेलवे ट्रैक किनारे भागने लगा. इसी दौरान बदमाश शिवम पंडित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.

दरअसल, 16 अगस्त 2022 को हापुड़ कचहरी के बाहर हरियाणा से पेशी पर आए लाखन सिंह की हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. लाखन हत्याकांड में ₹100000 का इनामी शुभम और शिवम पंडित वांछित चल रहा था. जिसे पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढे़ं:शराब पीने का विरोध करने पर युवक की कर दी थी हत्या, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.