ETV Bharat / state

हापुड़ में बोले ओमप्रकाश राजभर, इंडिया गठबंधन के कुछ नेता जल्द एनडीए में होंगे शामिल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 3:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हापुड़ में ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा बनी रहेगी. अभी मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. अगर मंत्री पद नहीं मिला तो भी वे लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन (NDA alliance) को जिताने का काम करेंगे.

हापुड़ में ओमप्रकाश राजभर.

हापुड़ : ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के कई नेता उनके संपर्क में हैं. कुछ ही दिनों में ये एनडीए में शामिल हो जाएंगे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को हापुड़ में थे. ओमप्रकाश ने यहां कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन पर चर्चा की.

राजभर ने कहा- मंत्री पद नहीं मिलेगा तब भी एनडीए में

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि हम एनडीए में शामिल हैं. लोकसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी एनडीए के साथ ही रहेगी. कहा कि हम सभी ने मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में 330 प्लस सीटें जिताकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. देश की जनता को उनकी जरूरत है.

सीट के लिए नहीं, विचारों के लिए लड़ते हैं

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम सीट के लिए नहीं, विचारों के लिए लड़ते हैं. योगी सरकार में मंत्री बनने के सवाल पर बोले- जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, राजभर उसमें मंत्री होंगे. मंत्री पद नहीं मिला तो भी एनडीए का हिस्सा रहेंगे. कहा कि उन्हें मंत्री पद का लोभ नहीं है. होता तो कैबिनेट मंत्री का पद नहीं छोड़ देते. घोसी विधानसभा उपचुनाव पर कहा- हम अपने वोट के मालिक हैं. हम भारतीय जनता पार्टी के वोट के मालिक नहीं हैं. हमने अपने सभी वोट पार्टी को ट्रांसफर कराए थे.

सपा को गर्त में ले जा रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर राजभर ने कहा कि वह उनके बयान से सहमत नहीं हैं. स्वामी प्रसाद संविधान को नहीं मानते और उनका दिमाग डिस्टर्ब हो गया है. स्वामी प्रसाद इस तरह की भाषा बोलकर समाजवादी पार्टी को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगर मंत्रिमंडल विस्तार के समय मंत्री पद नहीं दिया जाता है, तो भी वह एनडीए में ही शामिल रहेंगे. इंडिया गठबंधन के कुछ नेता उनके संपर्क में हैं. कुछ दिनों में ही एनडीए में शामिल हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : अखिलेश की सामाजिक न्याय यात्रा पिछड़ों और शोषितों का वोट लूटने की साजिशः ओपी राजभर

यह भी पढ़ें : OP Rajbhar का अखिलेश यादव पर निशाना, जो पिता और चाचा का नहीं हुआ, वह पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों का क्या होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.