ETV Bharat / state

हापुड़: शादी से लौट रहे युवकों को मारी गोली, हाथ में थमाये खोखे

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 8:49 AM IST

यूपी के हाथरस में शादी से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को दबंगों ने गोली मार दी. दबंगों ने युवकों की बाइक भी जला दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की तहरीर पर धौलाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
शादी से लौट रहे युवकों को दबंगों नग्न कर पीटा.

हापुड़: जिले में बारात से लौटने के दौरान 2 युवकों को नग्न कर पीटने और फिर उन्हें गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली लगने से घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना धौलाना थाना क्षेत्र के इकलेंडी गांव की है.

शादी से लौट रहे युवकों को दबंगों नग्न कर पीटा.
  • जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के भटियाना गांव से 27 फरवरी की रात को बारात पहुंची थी.
  • बारात में खेड़ा गांव निवासी 3 युवक शनि, बृजेश, सचिन भी शामिल होने के लिए गए थे.
  • बारात में डीजे पर डांस को लेकर तीनों युवकों का कुछ युवकों से विवाद हो गया.
  • बारात में विवाद होने के बाद तीनों युवक वापस बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे.
  • इसी दौरान दबंग युवकों ने तीनों का पीछा किया और उनकी बाइक को जबरन रुकवा लिया.

बाइक रुकने के बाद दबंग युवकों पर टूट पड़े और उनको गन्ने के खेत में ले गए, जहां तीनों युवकों के कपड़े उतरवाए गए और नग्न अवस्था में 2 युवकों को जमकर पीटा, जबकि तीसरे युवक को माफी मांगने पर छोड़ दिया गया. इसके बाद दबंगों ने शनि और ब्रजेश को नग्न कर बहुत ही बेरहमी से गन्ने के खेत में पीटा और दोनों युवकों के पैर में गोली मार दी.

इतना ही नहीं दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि गोली मारने के बाद दोनों युवकों के हाथ में खोखे भी थमा दिए. दबंगों ने युवकों की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. किसी तरह जान बचाकर भागे युवकों को पुलिस की पीआरवी 112 गाड़ी आती दिखाई दी तो युवकों ने पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-हापुड़: खेत में पड़ा मिला लापता महिला होमगार्ड और उसके बेटे का शव

घायल के भाई राहुल ने बताया कि उसका भाई दो साथियों के साथ बारात में शामिल होने के लिए गया था. बारात में डीजे पर डांस को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद यह सभी बारात से वापस लौट रहे थे तो इन्हें रास्ते में रोककर नग्न करके पीटा गया. शनि, ब्रजेश के पैर में गोली मारने के बाद इनकी बाइक में भी आग लगा दी.

बारात से लौटने के दौरान कुछ लोगों ने युवकों के जबरन कपड़े उतरवाकर उनके साथ मारपीट की थी और उनके पैर में भी गोली मारी थी. युवकों की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने 307 का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
-पवन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, पिलखुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.