ETV Bharat / state

लोहा पिघलाने वाली भट्ठी में मैनेजर जिंदा जला, फैक्ट्री मालिक से हुआ था झगड़ा

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 3:23 PM IST

हापुड़ में भट्ठी में मैनेजर जिंदा जल गया. ये हादसा लोहा पिघलाने की फैक्ट्री की भट्ठी में गिरने की वजह से हुआ. बताया जा रहा है कि मैनेजर का फैक्ट्री मालिक से झगड़ा हो रहा था, इसी दौरान वो भट्ठी में गिर गया.

etv bharat
manager burnt alive in hapur iron smelting furnace

हापुड़: धौलाना में लोहा पिघलाने की फैक्ट्री की भट्ठी में गिरकर मैनेजर की मौत (manager burnt alive in hapur) हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलने पर कई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच हर पहलू पर कर रही है. मृतक मैनेजर अनुराग त्यागी ( 40) पुत्र राजेंद्र प्रसाद त्यागी निवासी गाजियाबाद के सिहानी गेट का रहने वाला था.

धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में लोहे पिघलाने की भट्ठी में गिरने से वहां के मैनेजर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मृतक कर्मचारी के परिजनों ने धौलाना थाने में फैक्ट्री मालिक सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्टरी सीज कर दी.

यह बोले पुलिस अफसर और परिजन.

मृतक के भाई अरुण त्यागी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि उसका भाई अनुराग त्यागी 6 महीने से धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी में स्थित खेकड़ा कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में कार्य कर रहा था. फैक्ट्री में लोहा पिघलाने का कार्य किया जाता है. फैक्ट्री से किसी अज्ञात व्यक्ति का मेरे पास फोन आया. फोन पर उसने बताया कि आपके भाई की भट्ठी में गिरकर मौत हो गई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में से सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर गायब है. साक्ष्य छुपाने के लिए हार्ड डिस्क भी निकाली गई है. भाई की हत्या कर 1600 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली भट्ठी में डाल दिया गया.

मृतक के भाई ने बताया कि मृतक का फैक्ट्री के मालिक और अन्य कर्मचारियों से विवाद चल रहा था. इसके कारण भाई परेशान था. मृतक के भाई ने फैक्ट्री मालिक सहित दो अन्य कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

इस बारे में एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की धौलाना थाना क्षेत्र में स्थित खेकड़ा कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक कर्मचारी ने भट्ठी में कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर रही है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दो का पहाड़ा न सुनाने पर शिक्षक ने बच्चे के हाथ पर चलाई ड्रिल मशीन

Last Updated :Nov 26, 2022, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.