ETV Bharat / state

Love Jihad In Hapur: पहले हिंदू बनकर छात्रा से की दोस्ती फिर दुष्कर्म, धर्म बदलकर शादी न करने पर दी ये धमकी

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 5:26 PM IST

हापुड़ में धर्म विशेष के एक युवक ने हिंदू बनकर 11वीं की छात्रा से दोस्ती और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बना रहा है.

Love Jihad In Hapur
Love Jihad In Hapur

घटना की जानकारी देते एएसपी मुकेश मिश्रा.

हापुड़ः जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने नाम बदलकर 11वीं की छात्रा के साथ दोस्ती की और उसे नोएडा ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद उसने किशोरी की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. अब आरोपी किशोरी की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे धर्म बदलकर शादी करने का दवाब बना रहा है. पीड़ित छात्रा की मां ने गढ़ कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित छात्रा की मां ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी 11वीं की छात्रा है. फोन पर आरोपी युवक ने छात्रा के साथ बात करनी शुरू की और इसके बाद स्कूल आते-जाते समय उसने अपना नाम अमन बता कर बेटी के साथ मेलजोल बढ़ा लिया. इसके बाद आरोपी युवक उसे नोएडा ले गया, जहां उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया और अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए.

आरोप यह भी है कि युवक अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने बताया कि उसका नाम अमन नहीं, अली खान है. इसके बाद उसने छात्रा को धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा. जब उसने इसके लिए मना किया तो आरोपी युवक ने उसके साथ अभ्रद और जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग किया और उसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा.

वहीं, एएसपी मुकेश मिश्रा का कहना है कि....

गढ़ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर दी कि एक युवक जो अपना नाम अली खान बताता है. उसने उसकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ बहला फुसलाकर कर दुष्कर्म किया. इसके बाद तरह-तरह की धमकियां दी. आरोपी ने किशोर के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Rape victim in Sultanpur : रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस की किरकिरी के बाद आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.